रेडीमेड लॉन्ग स्लीव ब्लाउज, 400Rs में खरीदें स्टिच्ड डिजाइंस
Other Lifestyle Jan 20 2026
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Gemini AI
Hindi
ट्रेंडिंग लॉन्ग स्लीव ब्लाउज डिजाइंस
आजकल ₹400 के अंदर भी स्टिच्ड, कम्फर्टेबल और स्टाइलिश ब्लाउज आसानी से मिल जाते हैं जो डेली वियर से लेकर ऑफिस तक काम आते हैं। देखें ट्रेंडिंग लॉन्ग स्लीव ब्लाउज डिजाइंस।
Image credits: pinterest
Hindi
प्रिंटेड शीयर लॉन्ग स्लीव ब्लाउज
प्लेन साड़ी को नया लुक देना हो, तो प्रिंटेड या हल्के टेक्सचर्ड वाले शीयर ब्लाउज ट्राय करें। ये कॉटन या खादी साड़ी के साथ बहुत की कमाल और ग्रेसफुल लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रंट हुक लॉन्ग स्लीव जैकेट ब्लाउज
फ्रंट ओपन डिजाइन में इस तरह के रेडीमेड जैकेट ब्लाउज सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। पहनने-उतारने में ये बहुत ही आसान रहते हैं और फिटिंग की टेंशन कम रहती है।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्रोकेड लॉन्ग स्लीव ब्लाउज
प्लेन साड़ी को नया लुक देना हो, तो हल्के टेक्सचर्ड में ऐसा ब्रोकेड लॉन्ग स्लीव ब्लाउज ट्राय करें। हमेशा बड़े प्रिंट से बचें। आप इस तरह के छोटे ज्योमेट्रिक या लाइन प्रिंट चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
पफ लॉन्ग स्लीव ब्लाउज
अगर आप साड़ी में एलिगेंट और सोबर लुक चाहती हैं, तो पफ लॉन्ग स्लीव ब्लाउज बढ़िया ऑप्शन है। हल्के टेक्सचर वाले फैंसी डिजाइंस ₹400 के अंदर मिल जाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्रेचेबल फैब्रिक लॉन्ग स्लीव ब्लाउज
रेडीमेड में फिटिंग की सबसे बड़ी दिक्कत होती है यहां स्ट्रेचेबल फैब्रिक काम आता है। बॉडी के हिसाब से एडजस्ट होने के लिए वेलवेट ब्लाउज डिजाइंस चुनें। ₹400 में कई ऑप्शन मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन कॉटन लॉन्ग स्लीव ब्लाउज
सिंपल, सॉफ्ट और हर साड़ी के साथ मैच होने वाले प्लेन कॉटन ब्लाउज हमेशा से फेवरेट रहे हैं। ये रोजाना पहनने में आरामदायक रहते हैं और ₹350–₹400 में आसानी से मिल जाते हैं।