आप बसंत पंचमी में फ्लावर और बर्ड के लुक को हाथों में उकेर सकती हैं। ऐसी मेहंदी प्रकृति से आपकी नजदीकी को बयां करेगा।
आप हाथों में लोटस मेहंदी से भी सुंदर हाथ सजा सकती हैं। ऐसी मेहंदी में लीफ के साथ क्रॉस डिजाइन बनाएं।
मयूर पंख दिखने में काफी सोबर लगते हैं और हाथों के आगे या पीछे कहीं भी सजाएं जा सकते हैं।
मयूर बनाकर साथ में घने पंख हाथों में सजाएं। ये दिखने में एकदम रीयल सा लगेगा। बसंत पंचमी में हाथों को प्रकृति की खूबसूरती से भर लें।
मेहंदी में अगर आप तितली का चित्र चुनते हैं, तो यकीन मानिए ये सबसे अलग दिखेगा और आसानी बन भी जाएगा।
बतख के साथ फूल का ये मेहंदी डिजाइन आप खास मौकों पर चुनें और लोगों से तारीफे पाएं।
मेकअप दिखेगा सटल, बसंत पंचमी पर स्कूल टीचर के लिए 5 लिपस्टिक शेड्स
टीचर की शालीनता के बच्चे गाएंगे गुणगान, 26 जनवरी पर पहनें व्हाइट साड़ी
प्रिंसिपल करेगी खूब तारीफ, बनाएं रिपब्लिक डे में 6 बेहतरीन ड्रॉइंग
लड्डू पीला नहीं चुनें फायर कलर में 5 सूट, बसंत पंचमी पर लगेंगी बसंती