Hindi

6 नेचर इंस्पायर्ड मेहंदी से सजाएं बसंत पंचमी में हाथ, खिल उठेगा रूप!

Hindi

फ्लावर वर्ड मेहंदी डिजाइन

आप बसंत पंचमी में फ्लावर और बर्ड के लुक को हाथों में उकेर सकती हैं। ऐसी मेहंदी प्रकृति से आपकी नजदीकी को बयां करेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

लोटस मेहंदी डिजाइन

आप हाथों में लोटस मेहंदी से भी सुंदर हाथ सजा सकती हैं। ऐसी मेहंदी में लीफ के साथ क्रॉस डिजाइन बनाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

मयूर पंख मेहंदी

मयूर पंख दिखने में काफी सोबर लगते हैं और हाथों के आगे या पीछे कहीं भी सजाएं जा सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मयूर मेहंदी डिजाइन

मयूर बनाकर साथ में घने पंख हाथों में सजाएं। ये दिखने में एकदम रीयल सा लगेगा। बसंत पंचमी में हाथों को प्रकृति की खूबसूरती से भर लें। 

Image credits: instagram
Hindi

बटरफ्लाई मेहंदी डिजाइन

मेहंदी में अगर आप तितली का चित्र चुनते हैं, तो यकीन मानिए ये सबसे अलग दिखेगा और आसानी बन भी जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

बतख और फूलों से सजाएं हाथ

बतख के साथ फूल का ये मेहंदी डिजाइन आप खास मौकों पर चुनें और लोगों से तारीफे पाएं।

Image credits: instagram

मेकअप दिखेगा सटल, बसंत पंचमी पर स्कूल टीचर के लिए 5 लिपस्टिक शेड्स

टीचर की शालीनता के बच्चे गाएंगे गुणगान, 26 जनवरी पर पहनें व्हाइट साड़ी

प्रिंसिपल करेगी खूब तारीफ, बनाएं रिपब्लिक डे में 6 बेहतरीन ड्रॉइंग

लड्डू पीला नहीं चुनें फायर कलर में 5 सूट, बसंत पंचमी पर लगेंगी बसंती