Hindi

टीचर की शालीनता के बच्चे गाएंगे गुणगान, 26 जनवरी पर पहनें व्हाइट साड़ी

Hindi

गोल्डन बॉडर साड़ी

गोल्डन बॉडर में सॉफ्ट फैब्रिक की ये साड़ी काफी स्टाइलिश और डिसेंट है। इस तरह की साड़ी गणतंत्र दिवस के लिए खास है जिसे टीचर्स और प्रोफेसर पहन सकती हैं।

Image credits: Suvidha Fashion
Hindi

रॉ कॉटन व्हाइट साड़ी

रॉ कॉटन में साड़ी की ये डिजाइन उन टीचर्स के लिए खास है, जिन्हें सिंपल, सोबर और कंफर्टेबल साड़ी पसंद होती है। ये हेंडलूम टाइप की साड़ी है, जो टीचर्स और प्रेफेसर के लिए खास है। 

Image credits: yubika_bysaritha Instagram
Hindi

टिशू साड़ी

ट्राई कलर लुक में साड़ी चाहिए चाहिए तो आप ऐसी प्लेन व्हाइट या ओवरी कलर में टिशू साड़ी ले सकती हैं। ये साड़ी काफी सुंदर और स्टाइलिश लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्राई कलर हैंड पेंट साड़ी

यूनिक और हेंडमेंड स्टाइल में साड़ी चाहिए तो आप ऐसी सिंपल सोबर व्हाइट साड़ी में ग्री और ऑरेंज कलर के पेंट से हाथ का छाप बनाएं तैयार करें गणतंत्र दिवस थीम के लिए साड़ी।

Image credits: celebritydrapes Instagram
Hindi

ट्राई कलर फ्लोरल प्रिंट साड़ी

टिशू ऑर्गेंजा फैब्रिक में साड़ी की ये डिजाइन खास 26 जनवरी के लिए है। इसमें गोल्डन बॉडर के साथ ऑरेंज और ग्रीन कलर में फ्लारव प्रिंट है, जो इसे गणतंत्र दिवस के लिए खास बना रही है।

Image credits: shoplanceindia Instagram

प्रिंसिपल करेगी खूब तारीफ, बनाएं रिपब्लिक डे में 6 बेहतरीन ड्रॉइंग

लड्डू पीला नहीं चुनें फायर कलर में 5 सूट, बसंत पंचमी पर लगेंगी बसंती

स्कूल में बेटी दिखेगी क्यूट+कुल, लें बेबी हेयर बैंड के 5 फैंसी डिजाइन

नीता अंबानी के 5 एंब्रायडरी लहंगा डिजाइंस, ओल्ड ऐज में लगें New