Hindi

मेकअप दिखेगा सटल, बसंत पंचमी पर स्कूल टीचर के लिए 5 लिपस्टिक शेड्स

Hindi

टीचर के लिए लिपस्टिक

स्कूल में वैसे ज्यादा डार्क लिपस्टिक टीचर को नहीं लगानी चाहिए। बसंत पंचमी सजने का मौका होता है, ऐसे में थोड़ा ग्लॉसी या मैट लिपस्टिक से मेकअप को बूस्ट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

न्यूड ब्राउन लिपस्टिक

सटल मेकअप को इंहेंस करने के लिए आप न्यूड ब्राउन लिपस्टिक बसंत पंचमी पर अपने ड्रेस के साथ जोड़ सकती हैं। यह लुक को सटल रखते हुए एक अलग ब्यूटी देने का काम करती है।

Image credits: gemini
Hindi

पिंक लिपस्टिक

बसंत पंचमी पर पिंक लिपस्टिक के कोई भी शेड्स लगा सकती हैं। यह चेहरे पर गुलाबी रंगत देती है। व्हाइट या येलो साड़ी संग बहुत ही सुंदर लगती है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

लाइट ब्राउन लिपस्टिक

अगर आप को ज्यादा रंगत वाली लिपस्टिक नहीं पसंद है, तो आप लाइट ब्राउन लिपस्टिक चुन सकती हैं। यह कलर किसी भी स्किन टोन पर मैच कर जाती है।

Image credits: gemini ai
Hindi

लाइट मैरुन

हल्का साथ लुक को इंहेंस करने के लिए आप अपनी साड़ी संग लाइट मैरुन लिपस्टिक शेड ट्राई कर सकती हैं। बसंत पंचमी पर मौका होता है, हल्का डार्क लिपस्टिक लगाने का। 

Image credits: instagram
Hindi

कोरल पिंक

कोरल पिंक शेड भी बहुत ही सटल और खूबसूरत लुक देता है। यंग टीचर पर इस रंग की लिपस्टिक खूब खिलेगी।

Image credits: instagram

टीचर की शालीनता के बच्चे गाएंगे गुणगान, 26 जनवरी पर पहनें व्हाइट साड़ी

प्रिंसिपल करेगी खूब तारीफ, बनाएं रिपब्लिक डे में 6 बेहतरीन ड्रॉइंग

लड्डू पीला नहीं चुनें फायर कलर में 5 सूट, बसंत पंचमी पर लगेंगी बसंती

स्कूल में बेटी दिखेगी क्यूट+कुल, लें बेबी हेयर बैंड के 5 फैंसी डिजाइन