गोल्ड जरी और मल्टीकलर थ्रेड वर्क से बने सूट को नुपुर सेनन ने शादी के लिए चुना। साथ में स्टटमेंट इयररिंग्स पहनें।
मेहंदी के लिए पेप्लम मिरर वर्क सूट चुन लें। ऐसे सूट में शरारा बेहतरीन लगेगा। साथ में डीप वी नेक गला बनवाएं।
आप बांधनी प्रिंट सूट को खास मौके के लिए चुन सकती है। साथ में मैचिंग प्लाजो से मेहंदी में लुक पूरा करें।
आप चौड़े गोटापट्टी के फैंसी सूट पहन खुद को सजाएं। ऐसे लॉन्ग सूट के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनना न भूलें।
आप अनारकली पैटर्न के फ्लोरल सूट डिजाइंस पहनकर सज सकती हैं। ऐसे सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा पहनें।
आप मेहंदी के लिए सिल्क का जरी वर्क सूट भी चुन सकती हैं। ऐसे सूट के साथ हैवी के बजाय प्लेन दुपट्टा चुनें।
6 नेचर इंस्पायर्ड मेहंदी से सजाएं बसंत पंचमी में हाथ, खिल उठेगा रूप!
मेकअप दिखेगा सटल, बसंत पंचमी पर स्कूल टीचर के लिए 5 लिपस्टिक शेड्स
टीचर की शालीनता के बच्चे गाएंगे गुणगान, 26 जनवरी पर पहनें व्हाइट साड़ी
प्रिंसिपल करेगी खूब तारीफ, बनाएं रिपब्लिक डे में 6 बेहतरीन ड्रॉइंग