Hindi

सॉफ्ट और रॉयल ब्राइडल वाइब के लिए, बन्नों मेहंदी में पहनें 6 हरे सूट

Hindi

एम्ब्रॉयडर्ड फेस्टिव अनारकली सूट

गोल्ड जरी और मल्टीकलर थ्रेड वर्क से बने सूट को नुपुर सेनन ने शादी के लिए चुना। साथ में स्टटमेंट इयररिंग्स पहनें। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

मिरर वर्क सूट डिजाइन

मेहंदी के लिए पेप्लम मिरर वर्क सूट चुन लें। ऐसे सूट में शरारा बेहतरीन लगेगा। साथ में डीप वी नेक गला बनवाएं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

बांधनी प्रिंट सूट

आप बांधनी प्रिंट सूट को खास मौके के लिए चुन सकती है। साथ में मैचिंग प्लाजो से मेहंदी में लुक पूरा करें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

चौड़े गोटापट्टी के सूट

आप चौड़े गोटापट्टी के फैंसी सूट पहन खुद को सजाएं। ऐसे लॉन्ग सूट के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनना न भूलें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

फ्लोरल सूट डिजाइंस

आप अनारकली पैटर्न के फ्लोरल सूट डिजाइंस पहनकर सज सकती हैं। ऐसे सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा पहनें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

जरी वर्क सूट

आप मेहंदी के लिए सिल्क का जरी वर्क सूट भी चुन सकती हैं। ऐसे सूट के साथ हैवी के बजाय प्लेन दुपट्टा चुनें।

Image credits: Pinterest

6 नेचर इंस्पायर्ड मेहंदी से सजाएं बसंत पंचमी में हाथ, खिल उठेगा रूप!

मेकअप दिखेगा सटल, बसंत पंचमी पर स्कूल टीचर के लिए 5 लिपस्टिक शेड्स

टीचर की शालीनता के बच्चे गाएंगे गुणगान, 26 जनवरी पर पहनें व्हाइट साड़ी

प्रिंसिपल करेगी खूब तारीफ, बनाएं रिपब्लिक डे में 6 बेहतरीन ड्रॉइंग