
अगर आप ऐसी फुटवेयर ढूंढ रही हैं जो फैशनेबल भी हो और कम्फर्टेबल भी, तो टो-रिंग वेजेज और सैंडल (Toe Ring Wedges Sandals) आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है। अंगूठे वाली ये सैंडल न सिर्फ ट्रेंडी लगती हैं बल्कि वॉकिंग के दौरान पैर को आगे फिसलने से भी रोकती हैं। शादी, पार्टी, ऑफिस या कैजुअल आउटिंग, हर जगह ये आपको एक अलग ही क्लासी और स्टाइल टच देगी। यहां देखें कुछ लेटेस्ट और स्टाइलिश Toe Ring Footwear Designs जिन्हें आप अपनी वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।
गोल्डन, सिल्वर या रोज गोल्ड शेड्स में आने वाली ये फुटवियर पार्टी और फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं। ये आपके इंडियन आउटफिट जैसे साड़ी, लहंगा और सूट के साथ रॉयल टच देती हैं।
और पढ़ें- केले का छिलका बनेगा मनी-सेविंग ट्रिक, कभी नहीं सोचे होंगे 5 स्मार्ट यूज
फूलों की कढ़ाई या थ्रेड वर्क वाली वेजेज एथनिक और फ्यूज़न लुक के लिए बेस्ट हैं। इन्हें पहनकर आप हल्की शादी की फंक्शन या फ्रेंड्स गेट-टुगेदर में बिना हील्स की टेंशन लिए आसानी से स्टाइल कर सकती हैं।
ग्लिटरी और स्टोन वर्क वाली फुटवियर रात की पार्टी या कॉकटेल फंक्शन में आपके आउटफिट को ग्लैमरस लुक देती हैं। साथ ही Toe Ring Grip होने से पैर फिसलते नहीं हैं।
और पढ़ें- संतान सप्तमी व्रत में फील करेंगी फ्रेश, पहनें 5 फ्लोरल प्रिंट साड़ी डिजाइंस
अगर आप रोजाना ऑफिस या कॉलेज में पहनने के लिए सिंपल और एलीगेंट ऑप्शन ढूंढ रही हैं तो लेदर स्टाइल टो-रिंग सैंडल बहुत टिकाऊ और स्टाइलिश रहेंगी। इसे आप 500 से लेकर 1000 के बजट में खरीद सकती हैं।
जैमेट्रिक, बोहो या ट्रेडिशनल प्रिंट वाली ये सैंडल आपके कैज़ुअल वियर और जींस-कुर्ती के साथ बेहद क्लासी लगती हैं। साथ ही आप चाहें तो कोल्हापुरी पैटर्न वाली भी टो-रिंग सैंडल चुन सकती हैं। ये इंडो-वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक के लिए परफेक्ट रहेंगी।