
Ethnic Wear in Discount: गणेश विसर्जन से लगाकर नवरात्रि तक उत्सवों का उत्साह घर-घर में है। ऐसे में घर की महिलाओं से लगाकर बच्चे तक खूबसूरत एथनिक वियर पहनते हैं। अगर आपने अब तक अपनी बिटिया के लिए एथनिक वियर नहीं खरीदा है, तो आप ऑनलाइन 30 से 80% ऑफ में खूबसूरत एथनिक ड्रेस खरीद सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही वेबसाइट के बारे में बताएंगे, जो आउटफिट्स में भारी छूट दे रही है। जानें कुछ फैंसी लहंगे, सूट आदि डिजाइन के बारे में।
गणेश विसर्जन से नवरात्रि तक के लिए आप अपनी बिटिया के लिए खूबसूरत सीक्वेंन एंब्रायडरी कुर्ती और गरारा सेट खरीद सकती हैं। firstcry वेबसाइट में 30% ऑफ के बाद आपको रेड एथनिक आउटफिट मात्र 1819 रुपये में मिल जाएगा। 3 से 5 साल तक की लड़कियां यह ड्रेस आसानी से पहन सकती हैं। ड्रेस के साथ दुपट्टा भी उपलब्ध है। ऑफर डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
1 साल से 15 साल तक की लड़कियों के लिए आप नवरात्रि में खूबसूरत मिरर वर्क वाला लहंगा ब्लाउज और दुपट्टा खरीदें। Myntra में यह है लहंगा 88% ऑफ के बाद 959 रुपए में मिल रहा है। 15 साल की लड़कियों के लिए दाम कुछ बढ़ जाएंगे लेकिन फिर भी इतनी बड़ी छूट के बाद खूबसूरत लहंगा खरीद कर आपको अफसोस नहीं होगा। रेडी टू वियर ब्लाउज स्लीवलेस है।साथ ही स्पेशल बॉर्डर के साथ दुपट्टा रेडी किया गया है। लहंगे का फैब्रिक आर्ट सिल्क है वहीं दुपट्टा नेट का है। ऑफर डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
6 महीने से 6 साल तक की लड़कियों के लिए आप nykaafashion से खूबसूरत शरारा टॉप खरीद सकते हैं। येलो और गोल्ड शरारा सेट में लेस की डिटेलिंग की गई है। यह टॉप 71% ऑफ के बाद 580 रुपये में मिलेगी। इसमें कॉटन मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है और टॉप का राउंड नेक है। फेस्टिवल के लिए ऐसे खूबसूरत वियर में गर्ल्स का लुक फैंसी लगेगा। ऑफर डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें: हजार रुपये के अंदर बन जाएगी बात, ऑनलाइन सस्ते में चुनें टीचर्स डे के लिए 3 सिल्क साड़ियां