संतान सप्तमी व्रत में फील करेंगी फ्रेश, पहनें 5 फ्लोरल प्रिंट साड़ी डिजाइंस

Published : Aug 30, 2025, 12:37 PM IST
santan saptami 2025 Special Modern Floral Saree with Latest Floral Print Design

सार

संतान सप्तमी पूजा के दिन अगर आप सिंपल और ट्रेडिशनल से हटकर थोड़ा मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं, तो फ्लोरल प्रिंट साड़ियां आपकी सबसे अच्छी साथी साबित होंगी। ये न सिर्फ आपको लाइट फील देंगी बल्कि आपकी पर्सनैलिटी में एक फ्रेशनेस भी भर देंगी।

संतान सप्तमी पूजा खासतौर पर महिलाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस दिन सुहागिनें व्रत और पूजा करके संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। पूजा का माहौल ट्रेडिशनल होने के बावजूद महिलाएं चाहती हैं कि वे इस दिन स्टाइलिश और कम्फर्टेबल भी लगें। ऐसे में फ्लोरल प्रिंट साड़ियां (Floral Print Sarees) परफेक्ट चॉइस बन सकती हैं। ये साड़ियां न केवल हल्की और पहनने में आसान होती हैं बल्कि आपको देती हैं मॉडर्न और ग्रेसफुल लुक। यहां देखें संतान सप्तमी पूजा के लिए कुछ ट्रेंडी फ्लोरल साड़ी डिजाइंस।

पेस्टल फ्लोरल प्रिंट साड़ी एलीगेंट डिजाइन

अगर आप पूजा में लाइट और रिफ्रेशिंग लुक चाहती हैं तो पेस्टल शेड्स जैसे पिंक, पीच, मिंट ग्रीन या स्काई ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। इन पर छोटे-छोटे फ्लोरल पैटर्न आपको मॉडर्न और सिंपल दोनों फील देंगे।

और पढ़ें-  जूलरी का खर्चा बचेगा, खरीदें ज्वेल नेकलाइन वाले 6 ब्लाउज डिजाइन

संतान सप्तमी पूजा के लिए परफेक्ट कॉटन फ्लोरल साड़ी

संतान सप्तमी पूजा का व्रत लंबा होता है और महिलाएं अक्सर घंटों पूजा में बैठती हैं। ऐसे में कॉटन फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनना सबसे सही रहेगा। ये न केवल हल्की होती है बल्कि पसीना भी सोख लेती है। साथ ही आपको पूरे दिन आरामदायक फील देती है।

ट्रेंड में सबसे आगे ऑर्गेंजा फ्लोरल साड़ी

अगर आप पूजा के साथ-साथ फोटो में भी खूबसूरत लगना चाहती हैं तो ऑर्गेंजा फैब्रिक की फ्लोरल साड़ी ट्राय करें। इस पर बड़े-बड़े फ्लोरल प्रिंट और हल्की शाइन आपको मॉडर्न और फेस्टिव टच देगा।

और पढ़ें-  ममी टमी होगा हाइड, ट्राय करें 6 कलीदार सलवार सूट डिजाइंस

यंग और स्टाइलिश डिजिटल प्रिंट फ्लोरल साड़ी डिजाइन

यंग महिलाएं पूजा में ट्रेडिशनल के साथ-साथ ट्रेंडी लुक चाहें तो डिजिटल प्रिंट फ्लोरल साड़ी पहन सकती हैं। इन पर फ्लावर डिजाइंस और पैटर्न बेहद अट्रैक्टिव लगते हैं। हल्के झुमके और ओपन हेयर के साथ ये लुक परफेक्ट लगेगा।

स्लिमिंग लुक देंगी जॉर्जेट फ्लोरल प्रिंट साड़ी

जॉर्जेट फैब्रिक हल्का और फ्लोइंग होता है। इस पर फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी पूजा के लिए न सिर्फ आरामदायक होगी बल्कि आपको स्लिम और ग्रेसफुल भी दिखाएगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कफ्तान सूट की लेटेस्ट डिजाइन: ऑफिस हो या शादी पाएं गॉर्जियस लुक
ठंड में हाथों को मिलेगा फुल कवरेज, पहनें ऐसे 6 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइंस