
केला भारत में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल है। बच्चे हों या बड़े, हर किसी को इसका मीठा स्वाद और हेल्दी न्यूट्रिशन पसंद आता है। लेकिन केला खाने के बाद उसका छिलका अक्सर हम बेकार समझकर फेंक देते हैं। यही सबसे बड़ी गलती है! क्योंकि केला जितना हेल्दी है, उसका छिलका भी उतना ही फायदेमंद और काम का है। दरअसल केले के छिलके में विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यही वजह है कि इसे आप अपने ब्यूटी केयर, घर की सफाई और पौधों की देखभाल के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे केले के छिलके इस्तेमाल करने के 5 ऐसे यूनिक और प्रैक्टिकल हैक्स।
केले के छिलके की अंदर वाली सतह से जूते पॉलिश करने पर उन पर नैचुरल शाइन आ जाती है। खासकर लेदर शूज और बेल्ट के लिए ये बढ़िया काम करता है। इससे आपको महंगी शू पॉलिश खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
और पढ़ें - प्लांट्स में लगी फंगस? करें ये बेस्ट 3 गार्डन हैक्स
छिलके को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर गमले की मिट्टी में डाल दें। इसमें पोटैशियम और फॉस्फोरस होता है जो पौधों की ग्रोथ और फूल आने में मदद करता है। इससे आपको महंगे खाद पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं रहेगी।
केले के छिलके की सफेद सतह को हल्के-हल्के दांतों पर रगड़ें। इसमें मौजूद मिनरल्स जैसे मैग्नीशियम और पोटैशियम दांतों को नैचुरल शाइन देते हैं। महंगे टूथ-व्हाइटनिंग प्रॉडक्ट्स का खर्च बच जाएगा।
और पढ़ें - ममी टमी होगा हाइड, ट्राय करें 6 कलीदार सलवार सूट डिजाइंस
छिलके को पीसकर उसमें थोड़ा शहद मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। ये नेचुरल मॉइश्चराइज़र की तरह काम करता है और पिंपल्स कम करने में भी असरदार है। इससे महंगे फेस मास्क और क्रीम पर पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
केले के छिलके को पीसकर उसमें थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना लें। इससे सिल्वर ज्वेलरी या मेटल की चीजें साफ करें। ये नैचुरल क्लीनर की तरह काम करेगा और आपको महंगे क्लीनिंग प्रॉडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं होगी।