अगर आपको ममी-टमी हाइड करना है, तो कलीदार सलवार सूट डिजाइंस जरूर ट्राय करें और कॉन्फिडेंस के साथ स्टाइल दिखाएं। यह पेट और हिप्स दोनों का फैट कवर करेगा।
हर महिला चाहती है कि उसका लुक स्मार्ट और कॉन्फिडेंट लगे, लेकिन कई बार शादी के बाद या प्रेगनेंसी के बाद ममी टमी यानी पेट का हल्का फैट परेशानी बन जाता है। ऐसे में सही आउटफिट का चुनाव बहुत मदद करता है। कलीदार सलवार सूट डिजाइंस न सिर्फ स्टाइलिश लगते हैं बल्कि पेट और हिप्स के एक्स्ट्रा फैट को स्मार्टली कवर भी कर देते हैं। ये सूट हर उम्र की महिलाओं पर अच्छे लगते हैं और हर त्यौहार या पार्टी के लिए परफेक्ट हैं।
लॉन्ग कलीदार सलवार सूट
लॉन्ग कलीदार सूट का फ्लेयर नीचे की ओर खुलता है, जिससे पेट और कमर का हिस्सा आसानी से हाइड हो जाता है। इसे हल्के जॉर्जेट या शिफॉन फैब्रिक में सिलवाएं ताकि लुक और भी फ्लोइंग और ग्रेसफुल लगे।
और पढ़ें - जूलरी का खर्चा बचेगा, खरीदें ज्वेल नेकलाइन वाले 6 ब्लाउज डिजाइन

फ्रंट-स्लिट कलीदार सूट डिजाइन
फ्रंट स्लिट वाला कलीदार सूट आपके लुक में मॉडर्न टच जोड़ता है। स्लिट के साथ फ्लेयर्ड कलियां पेट को कवर कर देती हैं और बॉडी स्ट्रक्चर को लंबा दिखाती हैं। पार्टी वियर के लिए ये डिजाइन बेस्ट है।
प्रिंटेड कॉटन कलीदार सूट सेट
डेली वियर के लिए कॉटन फैब्रिक में प्रिंटेड कलीदार सूट सिलवाना बेस्ट रहेगा। इसके प्रिंट्स पेट के हिस्से पर ध्यान नहीं जाने देते और लुक कैज़ुअल व कम्फर्टेबल बनाते हैं।

अनारकली पैटर्न कलीदार सूट
अनारकली पैटर्न तो हमेशा से फेवरेट रहा है। इसके मल्टीपल कलियां पेट और हिप्स को पूरी तरह कवर करती हैं और आपको रॉयल लुक देती हैं। शादी-ब्याह या त्योहारों पर पहनने के लिए यह सबसे बढ़िया ऑप्शन है।
और पढ़ें - टेलर से सिलवा लें 7 ट्रेंडी सूट डिजाइंस, गणपति से नवदुर्गा तक आएंगे काम

लेस-बॉर्डर कलीदार सूट
कलीदार सूट में लेस या गोटापट्टी बॉर्डर जोड़ देने से लुक और भी रिच हो जाता है। अगर आप शादी या खास फंक्शन के लिए तैयार हो रही हैं, तो ये डिज़ाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा।
डबल लेयर कलीदार सूट
इस पैटर्न में सूट में दो लेयर होती हैं जैसे एक सॉलिड और दूसरी नेट या शिफॉन। यह डिजाइन पेट के फैट को अच्छे से कवर करता है और आपको स्लिम अपीयरेंस देता है।
