November Travel: सोनमर्ग-गुलमर्ग नहीं, बर्फबारी का डबल मजा देंगी ये डेस्टिनेशन

Published : Nov 13, 2024, 05:48 PM IST
snowfall

सार

Winter activities in India: उत्तर भारत की खूबसूरत और भीड़-रहित बर्फबारी स्थलों की खोज करें, जहां कश्मीर से परे लद्दाख, मुनस्यारी, तवांग, और पश्चिम बंगाल के लावा जैसे स्थानों पर शानदार स्नोफॉल का आनंद ले सकते हैं।

ट्रैवल डेस्क। उत्तर भारत में जहां हल्की ठंड की शुरुआत हो गई है। तो हिमाचल प्रदेश से लेकर कश्मीर तक इस सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली। पहाड़-सड़के बर्फ से ढक चुके हैं। कश्मीर में पर्यटकों की संख्या पीक पर पहुंच चुकी है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। लाइफ में एक बार स्नोफॉल देखने का सपना हर किसी का होता है लेकिन क्राउड प्लेस इस मजे को खराब कर देते हैं। ऐसे में अब टेंशन लेने की बजाय आप कुछ ऐसी डेस्टिनेशन घूम सकते हैं जहां भीड़ दूसरी जगहों के मुकाबले बेहद कम रहती है। दरअसल, स्नो देखने के लिए सोनमर्ग-गुलमर्ग छोड़कर इन जगहों पर घूमें। यहां की ट्रिप आपको हमेशा याद रहेगी।

1) कश्मीर नहीं लद्दाख की करें सैर

केंद्र शासित लद्दाख हाई एल्टीट्यूड पर स्थित कोल्ड डेजर्ट है, जहां पर सर्दियों में जमकर बर्फबारी होती है। हालांकि यहां आना हर किसी के बस में नहीं है। ऊंचाई पर होने के कारण यहां ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है लेकिन जो पर्यटक सर्दियों में लद्दाख आते हैं वह इस जगह को देखते रह जाते हैं। बर्फ से ढके पहाड़, जमी हुई झीलें लद्दाख को किसी सपने की तरह दिखाती हैं। यहां पर आप ग लद्दाख की संस्कृति और परंपराओं का अनुभव कर सकते हैं।

  • लद्दाख घूमने का सही समय- अप्रैल से दिसबंर
  • मुख्य आकर्षण: पैंगोंग झील, बोंगबोंग ला स्नो वैली, लद्दाखी लोसर
  • सर्दियों की एक्टविटीज: चादर ट्रेक, लद्दाखी फेस्टिवल
  • लद्दाख कैसे पहुंचे- फ्लाइट से आ रहे हैं तो कुशोक बकुला रिम्पोची एयरपोर्ट लद्दाख के मुख्य शहर से 3.8 किमी की दूरी पर स्थित है। जबकि रेलवे स्टेशन जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से 16 घंटे (672.9 किमी) की दूरी पर स्थित है।

2) मुनस्यारी में देखें बर्फारी

बर्फ देखने के लिए लोग औली जाना पसंद करते हैं लेकिन आप उत्तराखंड स्थित मुनस्यारी में भी स्नोफॉल का मजा ले सकती हैं। ये बहुत खूबसूरत जगह हैं। आप ट्रैकिंग पसंद करते हैं तो यहां सकते हैं। इस स्थान पर खलिया टॉप और बेतुलीधार जैसी ट्रेकिंग ट्रेल्स हैं।

  • लद्दाख घूमने का सही समय- अक्टूबर से फरवरी 
  • मुख्य आकर्षण: बिर्थी फॉल्स, पंचचूली की चोटियां
  • सर्दियों की एक्टविटीज: खलिया टॉप ट्रेक, थमारी कुंड
  • मुनस्यारी कैसे पहुंचे- मुसन्यारी पहुंचने के लिए पंतनगर आना पड़ेगा। यहां पर एयरपोर्ट स्थित है। आप यहां से सात घंटे में मुनस्यारी पहुंच सकते हैं। वहीं, ट्रेन से आ रहे हैं तो काठगोदाम रेलवे स्टेशन 4.5 घंटे की दूरी पर स्थित है।

3) अरुणाचल प्रदेश स्थित त्वांग

जरूरी नहीं बर्फ देखने के लिए आप हिमाचल , उत्तराखंड या फिर कश्मीर जाये। आप अरुणांचल प्रदेश में भी बर्फबारी का मजा ले सकते हैं। सर्दियों ये जगह कश्मीर को फेल करती है। यहां पर भीड़ अन्य जगहों के मुकाबले बेहद कम होती है। तवांग में मठ और बर्फ से ढकी घाटियां टूरिस्ट का दिल जीत लेती हैं।

  • त्वांग घूमने का सही समय: मार्च से दिसंबर
  • मुख्य आकर्षण: तवांग मठ, नूरानांग फॉल्स
  • सर्दियों की एक्टविटीज: माधुरी झील की यात्रा, सेला दर्रे की ट्रैक
  • त्वांग कैसे पहुंचे-त्वांग आप फ्लाइट से जाये तो ज्यादा अच्छा है। आप आसमान से हिमालय की चोटी निहार सकती हैं। यहां से लोनीबारी हवाई अड्डा, 6 घंटे की दूरी पर स्थित है। जब यहां से 9 घंटे की दूरी पर तेजपुर रेलवे स्टेशन स्थित है।

4) पश्चिम बंगाल स्थित लावा

बर्फबारी वो भी पश्चिम बंगाल में। सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन सच है। दरअसल, जिस जगह की हम बात कर रहे हैं वह दार्जिलिंग में स्थित है। जहां स्नोफॉल होता है। अगर आप देवदारों के वृक्षों और बर्फ की चोटियों को एक साथ निहारना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं।

  • लावा घूमने का सही समय: अक्टूबर से फरवरी तक
  • मुख्य आकर्षण: नेओरा वैली नेशनल पार्क, लावा व्यू पॉइंट
  • सर्दियों की एक्टविटीज: राचेला दर्रा ट्रेक, माउंटेन बाइकिंग
  • लावा कैसे पहुंचे- अगर आपको लावा आना है तो फ्लाइट लेकर बागडोगरा पहुंचना पडे़गा। यहां से लावा करीब तीन घंटे की दूरी पर स्थित है। जबकि ट्रेन से आ रहे हैं तो सिलीगुड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी निकटतम रेलवे स्टेशन हैं, जो लावा से करीब 2 घंटे और 45 मिनट की दूरी पर हैं।

ये भी पढ़ें- November Travel: गोवा में बीच से हटकर जानें इन offbeat जगहों के बारे में !

PREV

Recommended Stories

Trendy Winter Shrug Designs: गर्मी भी… स्टाइल भी, सर्दियों में धूम मचा रहे हैं ये 5 मॉडर्न श्रग डिजाइन
Blouse Design: ग्लिटर+ग्लैम, फेयरवेल पर पहनें उर्फी से ब्लाउज