Winter activities in India: उत्तर भारत की खूबसूरत और भीड़-रहित बर्फबारी स्थलों की खोज करें, जहां कश्मीर से परे लद्दाख, मुनस्यारी, तवांग, और पश्चिम बंगाल के लावा जैसे स्थानों पर शानदार स्नोफॉल का आनंद ले सकते हैं।
ट्रैवल डेस्क। उत्तर भारत में जहां हल्की ठंड की शुरुआत हो गई है। तो हिमाचल प्रदेश से लेकर कश्मीर तक इस सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली। पहाड़-सड़के बर्फ से ढक चुके हैं। कश्मीर में पर्यटकों की संख्या पीक पर पहुंच चुकी है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। लाइफ में एक बार स्नोफॉल देखने का सपना हर किसी का होता है लेकिन क्राउड प्लेस इस मजे को खराब कर देते हैं। ऐसे में अब टेंशन लेने की बजाय आप कुछ ऐसी डेस्टिनेशन घूम सकते हैं जहां भीड़ दूसरी जगहों के मुकाबले बेहद कम रहती है। दरअसल, स्नो देखने के लिए सोनमर्ग-गुलमर्ग छोड़कर इन जगहों पर घूमें। यहां की ट्रिप आपको हमेशा याद रहेगी।
केंद्र शासित लद्दाख हाई एल्टीट्यूड पर स्थित कोल्ड डेजर्ट है, जहां पर सर्दियों में जमकर बर्फबारी होती है। हालांकि यहां आना हर किसी के बस में नहीं है। ऊंचाई पर होने के कारण यहां ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है लेकिन जो पर्यटक सर्दियों में लद्दाख आते हैं वह इस जगह को देखते रह जाते हैं। बर्फ से ढके पहाड़, जमी हुई झीलें लद्दाख को किसी सपने की तरह दिखाती हैं। यहां पर आप ग लद्दाख की संस्कृति और परंपराओं का अनुभव कर सकते हैं।
बर्फ देखने के लिए लोग औली जाना पसंद करते हैं लेकिन आप उत्तराखंड स्थित मुनस्यारी में भी स्नोफॉल का मजा ले सकती हैं। ये बहुत खूबसूरत जगह हैं। आप ट्रैकिंग पसंद करते हैं तो यहां सकते हैं। इस स्थान पर खलिया टॉप और बेतुलीधार जैसी ट्रेकिंग ट्रेल्स हैं।
जरूरी नहीं बर्फ देखने के लिए आप हिमाचल , उत्तराखंड या फिर कश्मीर जाये। आप अरुणांचल प्रदेश में भी बर्फबारी का मजा ले सकते हैं। सर्दियों ये जगह कश्मीर को फेल करती है। यहां पर भीड़ अन्य जगहों के मुकाबले बेहद कम होती है। तवांग में मठ और बर्फ से ढकी घाटियां टूरिस्ट का दिल जीत लेती हैं।
बर्फबारी वो भी पश्चिम बंगाल में। सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन सच है। दरअसल, जिस जगह की हम बात कर रहे हैं वह दार्जिलिंग में स्थित है। जहां स्नोफॉल होता है। अगर आप देवदारों के वृक्षों और बर्फ की चोटियों को एक साथ निहारना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- November Travel: गोवा में बीच से हटकर जानें इन offbeat जगहों के बारे में !