सर्दियों में भारत में घूमने के लिए बेहतरीन घाटियाँ - ज़ांस्कर, स्पीति, कांगड़ा, साइलेंट वैली जैसी अद्भुत जगहें हैं जहाँ बर्फीले नज़ारे और प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत अनुभव मिलता है। सर्दियों की छुट्टियों का मज़ा लें इन खूबसूरत घाटियों में।
ट्रेवल डेस्क। दिवाली के बाद सर्दी के मौसम की शुरुआत हो रही है। स्नोफॉल देखने के लिए टूरिस्ट श्रीनगर, कश्मीर, शिमला और मनाली जैसी जगहों का रूख करते हैं हालांकि कुछ नेचर लवर लेस क्राउड प्लेस पर जाना भी पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर फ्लावर वैली के कई वीडियो को देखे होंगे। ये बहुत खूबसूरत ट्रैक है जिसे करना हर किसी के बस में नहीं है। हालांकि, नवबंर-दिसबंर में इसे बात बंद कर दिय जाता है। ऐसे में अगर आप भी यहां नहीं जा पाये हैं तो इस बार निराश होने की बजाय भारती में स्थित अन्य खूबसूरत घाटी का दीदार करें जो खूबसूरती में किसी से कम नहीं है।
जांस्कर वैली सर्दियों में स्वर्ग से जैसी लगती है। बर्फ से ढकी चोटियों और जमी हुई नदियां यहां की खूबसूरती बढ़ाती है। इस जगह पर ज्यादातर वही लोग आते हैं जो एडवेंचर पसंद करते हैं। अगर आप कुछ अलग अनुभव करना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं।
नॉर्थ ईस्ट की फ्लावर वैली कही जाने वाली युमथांग घाटी सर्दियों में बर्फ से ढकी रहती है। हालांकि यहां पर बसंत ऋतु में आना ज्यादा मुफीद है क्योंकि इस दौरान इस घाटी में तरह-तरह की फूल खिलते हैं। जबकि सर्दियों में बर्फ जमा रहती है। अगर आप नेचुरल ब्यूटी का दीदार करना चाहते हैं तो यहां आएं। इस मंदिर में गरम पानी के कई झरने भी हैं।
स्पीति वैली जाना हर किसी के बस में नहीं है। ये एडवेंचर लवर्स के लिए बेस्ट जगह है। अगर आप पहाड़ों की खूबसूरती की दीदार करना चाहते हैं तो स्पीति घाटी जरूर आयें। पुराने मठ, बर्फ से ढके पहाड़ और जमी हुई नदियां खूबसूरती को और बढ़ाती है। ये जगह सर्दियों में दुनिया में कट जाती है। अगर बिजी लाइफ से रेस्ट चाहिए तो यहां का दीदार करें।
धौलाधार रेंज की पहाड़ियों पर स्थित कांगड़ा वैली सर्दियों में बहुत खूबसरत लगती है। अगर आप नवंबर-दिसंबर में ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं। यहां पर मैकलियोडगंज, धर्मशाला और पालमपुर जैसे हिलस्टेशन भी मौजूद है। जो आपको कभी न भूलने वाली मैमोरी देंगे। तिब्बती ट्रेडिशनल और हिमालय के संगम से भरी ये घाटी पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए परफेक्ट है।
वैसे केरल क साइलेंट वैली में बर्फ का दीदार तो नहीं हालांकि हरियाली देख सकते हैं। जगलों से घिरे ये घाटी पर आप कई दुर्लभ वन्यजीव को देख सकते हैं। यहां पर साइलेंट वैली नेशनल पार्क के साथ, चाय के बगान घूमने के लिए बेस्ट है। क्राउड प्लेस से दूर रहना है तो यहां जरूर विजिट करें।
ये भी पढ़ें- Road Trips in India: हिलस्टेशन जाएं बिना ठंड में लें इन 5 रोड ट्रिप्स का मजा