सर्दी में शादियों का सीजन शुरू होते ही कई सारे आमंत्रण पत्र आने लगते हैं। ऐसे में कुछ ट्रेडिशनल पहनने का मौका मिलता है। लेकिन हर बार कुछ नया नहीं खरीद सकते हैं। ऐसे में पुरानी चीजों को ही कुछ जुगाड़ लगाकर नया बना सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क. सर्दी की शादी में सबसे ज्यादा बैंड अगर किसी चीज की बजती है तो वो फैशन की होती है। लड़कियों की शिकायत होती है कि स्वेटर और शॉल की वजह से उनका खूबसूरत आउटफिट खराब हो जाता है। खासकर जब साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज पहनती हैं तो। कई लड़कियों तो ठंड में ठिठुरते हुए शादी एन्जॉय करने की कोशिश करती हैं। हम आपको यहां पर कुछ टिप्स बताएंगे जिसकी जरिए आप स्लीवलेस ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।
हैवी एंबेलिश्ड शॉल या दुपट्टा, जैसे कि जरी वर्क या सीक्विन वर्क वाला, आपके लुक को और भी खास बना सकता है और आपको ठंड से भी बचा सकता है। इसे जब भी ठंड लगे तो ओढ़ लें या फिर उतारकर रख दें।स्कार्फ या स्टोल भी आप ट्राई कर सकती हैं। इन सुझावों के साथ आप अपनी स्लीवलेस ब्लाउज को विंटर वेडिंग में भी आत्मविश्वास और स्टाइल के साथ पहन सकती हैं।
अगर आप शादी में स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर जा रही हैं तो साड़ी के दूसरे साइड से सिल्क, कश्मीरी या बनारसी शॉल या दुपट्टा को जोड़ें। इसे स्टाइलिश तरीके से कंधों या बाजुओं पर डालें, ताकि ठंड भी नहीं लगेगी और लुक भी शानदार रहेगा। जब फोटो खिंचवाने की बारी हो तो इसे हटाकर आप स्लीवलेस ब्लाउज फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
छोटे फर या वेलवेट के केप्स पहनें जो आपके आउटफिट के रंग से मेल खाते हों। यह आपके कंधों को गर्म रखने के साथ-साथ आपके लुक में रॉयल टच भी देगा। ठंड में इसके कई सारे डिजाइन मार्केट में मौजूद होते हैं। आप चाहें तो अपने ब्लाउज से मिलते जुलते रंग वाले केप्स ले सकती हैं।
साड़ी और ब्लाउज के साथ अगर आप स्टाइलिश फुल लेंथ ग्लव्स पहनती हैं तो कल्पना कर सकती हैं कि आपका लुक कितना यूनिक लगेगा। अपने साड़ी लुक में फ्यूजन टच देने के लिए स्टाइलिश ग्लव्स को आजमा सकती हैं।
साड़ी और ब्लाउज के साथ आप कढ़ाई या मिरर वर्क वाली एथनिक जैकेट जोड़ें। लॉन्ग जैकेट साड़ी को ट्रेंडी लुक देता है। इसे आसानी से उतार और पहन सकती हैं। तो जब भी बोल्ड ब्लाउज को फ्लॉन्ट करना हो तो इसे हटा दें और ठंड को भगाना हो तो इसे पहन लें। मार्केट में कई तरह के ऑप्शन लॉन्ग जैकेट के मिलते हैं। एक दो तो अपने वार्डरोब में जरूर रखें।
अपने स्लीवलेस ब्लाउज के नीचे स्किन-कलर या मेटालिक इनर वियर (थर्मल या हल्के कपड़े का) पहनें। यह आपको ठंड से बचाएगा और बाहर से दिखाई भी नहीं देगा। मार्केट में कई तरह के स्किन कलर के ट्रांसपेरेंट इनर मिलते हैं। आप इसे पहनेंगी तो पता भी नहीं चलेगा कि स्किन पर कुछ लगाया है। इसे पहने के बाद आप हैवी चूड़ियां जरूर पहनें।
और पढ़ें:
छठ में राजपूती पोशाक संग पहनें राजपूती बैंगल, बढ़ेगी हाथों की शान
पहनें विद्या बालन सी 5 साड़ियां, 45 में भी लगेंगी चौदहवीं का चांद