दिवाली पर खरीदी नई झाड़ू से निकल रहा है भूसा, तो इस आसान हैक से करें साफ

दीपावली पर नई झाड़ू लाये हैं? झाड़न से परेशान? जानिए वायरल हैक जिससे आसानी से साफ़ होगी आपकी नई झाड़ू और घर भी रहेगा साफ़। नारियल तेल और कंघी का कमाल देखें!

Deepali Virk | Published : Nov 2, 2024 7:13 AM IST / Updated: Nov 02 2024, 12:48 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: दीपावली या धनतेरस के मौके पर आप भी अपने घर पर नई झाड़ू लेकर आए होंगे। कहते हैं कि इसकी पूजा करने के बाद इस झाड़ू का इस्तेमाल घर में किया जाना चाहिए, लेकिन नई झाड़ू के साथ एक समस्या होती है कि इसमें से बहुत सारा कचरा निकलता है, जिसे भूसा या झाड़न कहते हैं और इससे झाड़ू लगाने से घर और ज्यादा गंदा होता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप नई झाड़ू की इस झाड़न को इस आसान तरीके से साफ कर सकते हैं और कैसे आप अपनी नई झाड़ू को लंबे समय तक चला सकते हैं।

इस तरह साफ करें नई झाड़ू

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर gunmanbhatia नाम से बने पेज पर झाड़ू साफ करने की आसान हैक शेयर की गई है, जिसकी मदद से आप नई झाड़ू में से निकलने वाले भूसे को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए नई झाड़ू में दो-तीन बूंद नारियल का तेल लगा दें और फिर एक पुरानी मोटी कंघी से इसकी सारी झाड़न या भूसे को बाहर निकाल दें। इसके भूसे को साफ करने के लिए झाड़ू को फर्श पर पटक पटक कर भी इसके मलबे को हटाया जा सकता है। आप देखेंगे कि झाड़ू में से आसानी से सारा कचरा बाहर आ जाएगा और फिर झाड़ू लगाते समय यह बाहर नहीं निकलेगा। सोशल मीडिया पर झाड़ू में से भूसा निकालने की यह हैक तेजी से वायरल हो रही है और 1 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। कोई इसे यूजफुल ट्रिक्स बता रहा है, तो कोई मजेदार कमेंट करते हुए कह रहा है कि झाड़ू का हेयर केयर ट्रीटमेंट या शैंपू भी करवा सकते हैं क्या?

 

 

झाड़ू के रखरखाव के तरीके

जब भी हम घर पर नई झाड़ू लेकर आए तो पुरानी झाड़ू को हमें बाहर फेंक देना चाहिए। वास्तु के अनुसार, घर में दो झाड़ू एक साथ नहीं रखना चाहिए। झाड़ू को हमेशा घर में छुपा कर रखना चाहिए, इसे पलंग के नीचे या किसी कोने में रख सकते हैं। कहा जाता है कि नई झाड़ू का इस्तेमाल शनिवार से करना शुरू किया जाना चाहिए, इसे वास्तु के नजर से शुभ माना जाता है। इसके अलावा आप अपनी पुरानी झाड़ू को भी शनिवार के दिन घर से बाहर फेंक सकते हैं या दीपावली की पूजा के अगले दिन से आप नई झाड़ू का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

और पढे़ं- बालों का झड़ना? जानें इसके कारण और उपाय

Share this article
click me!

Latest Videos

'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
जिस बेड पर पति ने तोड़ा दम, अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी से कराया साफ!
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन