Road Trips in India: हिलस्टेशन जाएं बिना ठंड में लें इन 5 रोड ट्रिप्स का मजा

दिल्ली से सर्दियों के मौसम में की जा सकने वाली शानदार रोड ट्रिप्स जहां बिना किसी भीड़भाड़ वाले हिल स्टेशन के शानदार नज़ारे और ऐतिहासिक अनुभव लें। नवंबर-दिसंबर में इन जगहों का रुख करें और यादगार सफर का आनंद उठाएं।

ट्रेवल डेस्क। सर्दियों की शुरुआत के साथ पहाड़ी इलाकों में टूरिस्ट उमड़ पड़ते है। बर्फबारी के साथ हसीन वादियों का मजा लेने की बात ही अलग है लेकिन अगर आपके पास लीव्स भी नहीं और क्राउड प्लेस पर जाना भी नहीं चाहते हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आज हम आपको किसी हिल स्टेशन के बारे में नहीं बल्कि उन 5 रोड ट्रिप के बारे में बताएंगे,जहां नवंबर-दिसबंर में जाना किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इतना ही नहीं इस राइड को आप ताउम्र याद भी रखेंगे तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।

दिल्ली से नीमराना तक की लॉन्ग ड्राइव

दिल्ली से भारत के किसी भी कोने की सैर की जा सकती है। इन्हीं में से है नीमराना। जो राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है। 1464 में पृथ्वीराज चौहान के वंशजों द्वारा बनाया गया नीमराना किला अब एक शानदार होटल बन चुका है। दिल्ली से पास होने के कारण,यहां पर 12 महीनों टूरिस्ट्स की भीड़ रहती है। यहां पर राजपूताना ठाट के साथ आप ऐतिहासिक चीजों का दीदार कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर सरिस्का नेशनल पार्क भी स्थित है। जहां सफारी का आनंद लें। वहीं, नीमराना फोर्ट की सनसेट का नज़ारा बहुत सुंदर लगता है, जहां आप चाय और कुकीज के साथ इसे देख सकते हैं।

Latest Videos

दिल्ली से आगरा तक का सफर

वहीं, ताजमहल घूमने तो देश क्या विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं। ल्ली से थोड़ी दूरी पर स्थित आगरा दूरी ज्यादा नहीं है। आप तीन-चार घंटे में यहां आ सकते हैं। आगर में घूमने के लिए केवल ताजमहल ही नहीं बल्कि फतेहपुर सीकरी, एत्मादुद्दौला और मेहताब बाग जैसी जगहें भी हैं। जहां पर आप शाही विरासत को देख सकते हैं। वहीं,सदर बाजार में चटपटे स्ट्रीट फूड का आनंद लें और अपने लिए अच्छी क्वालिटी के चमड़े के जूते खरीदें।

दिल्ली से शोघी की सफर

सर्दियों में शिमला तो सब जाते हैं लेकिन क्या कभी सोघी गये हैं। या फिर इसके बारे में सुना। ये शिमला के पास स्थित है लेकिन बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं। ये जगह लेस क्राउडेड हैं। ये वीकेंड गेटवे के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां पर ट्रैकिंग के साथ हरे मैदान और पहाड़ मन मोह लेते हैं। सोघी में तारा पर्वत पर स्थित 250 साल पुराना तारा देवी मंदिर भी घूमने के लिए अच्छा है। आप शोघी के आस-पास के प्राकृतिक नज़ारों का आनंद लेने के लिए शिमला को अपना ठहरने का स्थान बना सकते हैं।

दिल्ली से बीर बिलिंग की सैर

ट्रिप में एडवेंचर चाहिए तो बीर बिलिंग की जाएं। यहां पर ऐसी कई एक्टिविटीज होती हैं जो हर किसी के बस की बात नहीं है। ये जगह पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग और रिवर साइड वॉक के लिए फेमस है। नवंबर-दिसंबर यहां घूमने के लिए बेस्ट है। यहां पर कई सुईट और रिजॉर्ट मिल जाएंगा। हालांकि कोशिश करें की आप बुटीक लॉज या फिर एंड्रेटा आर्टिस्ट विलेज में रूके। यहां हर चीज मिट्टी से बनी हैं जो एस्थेटिक लुक देती है।

घूम आएं दिल्ली से वाराणसी

वहीं, दिल्ली से वाराणसी की दूरी भी ज्यादा नहीं है। अगर आप अध्यात्म में दिलचस्पी रखते है तो यहां जा सकते हैं। गुलाबी ठंड में काशी और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती है। काशी अपने घाटों और गंगा आरती के लिए प्रसिद्ध है। यहां आने पर आप सुबह-सुबह नाव की यात्रा करें और रामनगर किले जाये फिर आसपास की जगहों को एक्सप्लोर करें।

ये भी पढ़ें- Diwali 2024: कौंरिया काठी से चोपड़ा पूजन तक,इन राज्यों में ऐसे मनाई जाती दीपावली

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit