Travel Tips: राजस्थान का एक मात्र हिल्स स्टेशन, शिमला, मनाली छोड़िए सिंगापुर भी इसके आगे है फेल

Rajasthan Travel Tips: राजस्थान में गर्मी से राहत चाहिए? माउंट आबू है जवाब! खूबसूरत पहाड़, झीलें और किले आपका इंतजार कर रहे हैं।

Rajasthan Hill Stations: राजस्थान अपनी संस्कृति, खान-पान, पहनावे और भाषा के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। राजस्थान की पारंपरिक विरासत पर्यटकों को लुभाती है। एक तरफ राजस्थान अपनी चिलचिलाती गर्मी के लिए जाना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में एक ऐसी जगह भी है, जहां गर्मी का कोई असर नहीं होता। चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन सिंगापुर, शिमला, मनाली सब इसके आगे फीके पड़ जाते हैं। खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बसा हिल स्टेशन माउंट आबू अपनी खूबसूरती से आपको दीवाना बना देगा। 

माउंट आबू 

माउंट आबू घूमने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। अगर आप माउंट आबू घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो चलिए हम आपको माउंट आबू से रूबरू कराते हैं। ये है माउंट आबू का खूबसूरत नजारा अगर आप माउंट आबू की खूबसूरती को निहारना चाहते हैं, तो आपको सूर्योदय और सूर्यास्त देखना चाहिए। लाखों पर्यटक सनसेट प्वाइंट और सनराइज प्वाइंट देखने आते हैं। इस जगह का नाम सनसेट प्वाइंट और सनराइज प्वाइंट रखा गया है। ये खूबसूरत नजारा हर किसी का मन मोह लेता है।

Latest Videos

अनोखा अचलगढ़ किला

अचलगढ़ किला माउंट आबू की खूबसूरती में चार चांद लगाता है। ऐसा लगता है मानो इस किले के बिना माउंट आबू अधूरा है। यह किला ऊंची दीवारों, खूबसूरत दरवाजों, राजपूत कला और संस्कृति का प्रतीक है। यहां अचलेश्वर महादेव मंदिर भी स्थापित है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में भगवान शिव के पैरों के निशान हैं।

टॉड रॉक

टॉड रॉक के नाम से मशहूर इस विशाल पत्थर को देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। जब आप इस पत्थर को देखेंगे तो आपको लगेगा कि कोई मेंढक है जो नदी में कूदने के लिए तैयार है।

बर्फ की चादर

अगर आप झीलें देखने के शौकीन हैं तो आपको नक्की झील जरूर देखनी चाहिए। सर्दियों में नक्की झील का पानी जम जाता है, जिससे झील एक खूबसूरत सफेद चादर में बदल जाती है। माउंट आबू आने वाला हर व्यक्ति इस झील की खूबसूरती को देखने जरूर जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

सीएम Rekha Gupta और Parvesh Verma ने की सुनहरी पुल ड्रेन पर चल रहे काम की समीक्षा
क्या है Hyderabad की मशहूर डिश Haleem ? Ramdan में जायका लेने पहुंच रहे लोग
Sambhal में होली के गीतों पर जमकर झूमे CO अनुज चौधरी, जमकर किया डांस
Dimple Yadav ने BJP सरकार पर साधा निशाना, बोलीं “स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है”
पाकिस्तान को इनविटेशन से लेकर विश्वासघात तक... PM Modi ने इंटरव्यू में किए कई चौंकाने वाले खुलासे