
How To Remove Stains On Silk Sarees: सिल्क साड़ियां महिलाओं के लिए बहुत कीमती होती हैं। वे न केवल महंगी होती हैं, बल्कि सुंदर भी होती हैं। इनकी देखभाल करना भी जरूरी है। लेकिन अगर इन पर थोड़ा सा भी दाग लग जाए तो वह तुरंत दिख जाता है। कुछ दाग तो हटते भी नहीं हैं। साड़ी पर दाग देखकर दुख होता है कि अब इस साड़ी को नहीं पहन सकते। इस पोस्ट में हम देखेंगे कि कैसे आसान तरीके से सिल्क साड़ी से दाग हटाकर उसे नया जैसा बनाया जा सकता है।
सिल्क साड़ी पहनते समय पूजा जैसे खास मौकों पर तेल की बूंदें गिरना आम बात है। इसे लेकर परेशान न हों। जैसे ही तेल का दाग लगे, तुरंत बिना देर किए सूखे और साफ कॉटन के कपड़े से उस जगह को दबाकर पोंछ लें। अगर कपड़ा न मिले तो पेपर टॉवल से तेल लगे हिस्से को दबाकर पोंछ सकते हैं। यह बहुत सावधानी से करना चाहिए। दाग लगे हिस्से को रगड़ना नहीं चाहिए। अगर आप रगड़ेंगे तो दाग फैलने की संभावना है, इसलिए जितना हो सके तेल लगे हिस्से को हल्के से दबाकर दाग हटाएं। ऐसा करने से तेल सोख लिया जाएगा और दाग हटने लगेगा।
इस तरह कपड़े या पेपर टॉवल से दबाकर पोंछने के बाद उस जगह पर पाउडर डालकर साफ करें। पाउडर डालकर दाग लगे हिस्से को नल के बहते पानी में धो लें। तेल और गंदगी सब निकल जाएगी। भूलकर भी दाग हटाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। गर्म पानी लगने से दाग कभी नहीं हटेगा।
साबुन के घोल से भी सिल्क साड़ी पर लगे दागों को हटाया जा सकता है। इसके लिए कठोर साबुन का इस्तेमाल न करें, बल्कि हल्के लिक्विड सोप का इस्तेमाल करें। लिक्विड सोप को ठंडे पानी में घोलें और उसे एक साफ कॉटन के कपड़े में भिगो लें। इसे जिद्दी दाग पर धीरे-धीरे रखकर रगड़ें। तेजी से या जोर से रगड़ने पर सिल्क साड़ी के धागे टूटने की संभावना होती है, इसलिए धीरे-धीरे रगड़ें। अगले चरण में इस झाग को हटाने के लिए दाग वाले हिस्से को ठंडे पानी से धो लें। दाग हट जाएगा और साड़ी पहले जैसी हो जाएगी। इन दोनों तरीकों से सिल्क साड़ियों पर लगे दागों को आसानी से हटाया जा सकता है। लेकिन धैर्य रखना जरूरी है।