How To Reuse Old Plastic Bottles: टूटी बोतलें नहीं हैं बेकार! इन अमेजिंग तरीकों से करें रियूज

Innovative Plastic Bottle Reuse Ideas: पुरानी बोतलों को फेंकने की बजाय, उन्हें दोबारा इस्तेमाल करें! गमले, पेन स्टैंड, बर्ड फीडर और बहुत कुछ बनाएं। ये पर्यावरण के लिए भी अच्छा है!

Creative Ways to Recycle Bottles: कोल्ड ड्रिंक, पानी और तेल समेत कई सारी चीजें घर में प्लास्टिक के बोतल में आती है, जिसे पीने या इस्तेमाल करने के बाद फेंक देते हैं या फिर कबाड़ में बेंच देते हैं। अक्सर हम टूटी हुई प्लास्टिक की बोतलों को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन सही तरीके से इनका रियूज (Reuse) करने से न सिर्फ घर की सजावट में मदद मिलती है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद साबित होता है। इस लेख में हम ने प्लास्टिक के बोतलों को दोबारा इस्तेमाल करने के कुछ अमेजिंग तरीके बताए हैं, जिससे आप उन्हें बेकार नहीं बल्कि काम की चीज बना सकते हैं।

प्लास्टिक के बोतल को दोबारा इस्तेाल करने के तरीके (DIY plastic bottle crafts)

Latest Videos

1. DIY प्लांटर्स (गमले) बनाएं

  • टूटी हुई प्लास्टिक या कांच की बोतलों को काटकर उनमें मिट्टी डालें और मनी प्लांट, तुलसी, एलोवेरा जैसे छोटे पौधे लगाएं।
  • बोतल को कलर करके या डेकोरेट करके इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं।
  • हैंगिंग प्लांटर बनाने के लिए बोतल में छेद कर रस्सी डालकर इसे लटकाएं।

2. पेन स्टैंड या ऑर्गनाइज़र

  • टूटी हुई प्लास्टिक की बोतल को आधा काटकर इसे पेन, पेंसिल, ब्रश और स्केच पेन रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसे ग्लिटर, पेंट, स्टिकर्स आदि से सजाकर टेबल डेकोर का हिस्सा बना सकते हैं।
  • आप पेन ऑर्गनाइजर को खूबसूरत पेपर और लेस से सजाकर और ज्यादा सुंदर बना सकते हैं।

3. चिड़ियों के लिए बर्ड फीडर

  • प्लास्टिक बोतल में छेद करके उसमें चिड़ियों के दाने डालें और इसे पेड़ या बालकनी में लटकाएं।
  • बर्ड फीडर से गर्मियों में पक्षियों को खाना मिलेगा और आपका घर भी नेचर-फ्रेंडली बनेगा।
  • आप चाहें तो बोतल में चिड़ियों के लिए दाने की जगह पानी भी भर सकते हैं।

4. किचन स्टोरेज जार

  • टूटी हुई कांच या प्लास्टिक की बोतलों को अच्छे से धोकर उनमें ड्राई फ्रूट्स, दाल, मसाले, चायपत्ती आदि रख सकते हैं।
  • लेबलिंग करके इसे और सिस्टेमेटिक बनाया जा सकता है।
  • आप चाहें तो प्लास्टिक की बोतल को आधा काटकर उसमें चम्मच, फोर्क और स्पैटुला भी रख सकती हैं।

5. नाइट लैंप और होम डेकोर

  • कांच की बोतल में फेयरी लाइट्स डालें और इसे बेडसाइड टेबल या लिविंग रूम में रखें।
  • प्लास्टिक की बोतल का आकार बड़ा है, तो आप उसे लैंप का भी रूप दे सकते हैं।
  • लैंप को स्टिकर और पेंट से डेकोरेट कर उसे अट्रेक्टीव लुक दिया जा सकता है।
  • इससे सुंदर और कोजी लाइटिंग क्रिएट होगी, जो आपके घर को डेकोरेटिव टच देगी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill को लेकर Asaduddin Owaisi ने किया बड़ा दावा, सरकार के लिए कह दी ऐसी बात
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Influencer Orry ने जम्मू कश्मीर में किया शर्मनाक काम, दर्ज हो गया केस
New Zealand के साथ क्या-क्या करार हुआ, PM Narendra Modi ने दिया अपडेट
'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान