
Trendy Lipstick Shades: मेकअप चाहे जितना भी कर लो जबतक चेहरे पर लिपस्टिक नहीं लगती लुक खिलकर नहीं आता है। आप भी लिपस्टिक लवर हैं लेकिन अक्सर आउटफिट के साथ मैचिंग लिपस्टिक लगाती हैं तो अब ये फैशन पुराना हो गया है। ज्यादातर महिलाओं को पता ही नहीं है, किस तरह के आउटफिट के साथ कौन सी लिपस्टिक अच्छी लगती है। आप भी ज्यादातर साड़ी पहनती हैं तो आज हम लिपस्टिक शेड से जुड़ी सारी टेंशन खत्म करने वाले हैं।
अगर आप डार्क या फिर लाइटशेड पिंक साड़ी कैर कर रही हैं तो वाइब्रेंट लिपस्टिक तो बिल्कुल मत लगाना। इसकी बजाय न्यूड पिंक लिपस्टिक लगाएं। ये आउटफिट को सॉफ्ट और एलीगेंट लुक देती है।
ब्लैक साड़ी के साथ बोल्ड लिपस्टिक ज्यादा अच्छी लगती है। आप क्लासिक कंट्रास्ट लुक कैरी करते हुए बोल्ड रेड लिपस्टिक लगा सकती हैं।
डार्क या लाइट ब्लू कलर की साड़ी या आउटफिट को आप कोरल पीच लिपस्टिक के साथ टीमअप करें। ये वाइब्रेंट टच देता है।
अगर आप ग्रीन साड़ी स्टाइल कर रही हैं तो बेरी शेड चुनें। ये वाइब्रेंट-न्यूड लिपस्टिक के बीच का कलर है। ये साड़ी को वाइब्रेंट टच देता है।
पीली साड़ी के साथ क्लासिक रेड लिपस्टिक लगाएं। आप चाहे तो ब्राउन न्यूड कलर भी चुन सकती हैं। ये आउटफिट को बैलेंस करने का काम करता है।
ऑरेंज साड़ी डार्क होती है, इसलिए लिपस्टिक शेड नेचुरल रखें। चाहें तो पीच टोन की वार्म लिपस्टिक चुनें। ये स्टेबल ग्लो लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।