आज के समय में पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए ऐसे नाम चाहते हैं जो छोटे, प्यारे, यूनिक और मिनिंग फुल हों। खासकर दो अक्षर वाले नाम न सिर्फ बोलने में आसान होते हैं बल्कि निक नेम के तौर पर भी बेहद क्यूट लगते हैं। ये नाम मॉडर्न होने के साथ-साथ संस्कृत, भारतीय संस्कृति और पॉजिटिव अर्थ से भी जुड़े हैं। अगर आप भी अपने बेबी के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो यूनिक भी हो और मीनिंगफुल भी, तो ये लिस्ट आपके लिए परफेक्ट है।