आज के मॉडर्न जमाने के हिसाब से हर घर में पेट डॉग जरूर होता है। ऐसे में, आप भी डॉगी के लिए यूनिक नाम तलाश रही हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा क्या चुनें तो ज्यादा रिचर्स करने या परेशान होने की बजाय आप फोटो गैलरी देखें। यहां पर हम आपके लिए लेकर आए हैं, 50 मॉडर्न, शॉर्ट डॉग नेम्स, जिसे आप भी विकल्प बना सकते हैं।