सिंपल साड़ी-सूट भी लगेंगे हजारी, 200 में खरीदें ऑक्सीडाइज झुमके के 6 डिजाइन

Published : Nov 09, 2024, 04:26 PM IST
Oxidised Earrings Designs for saree and suit

सार

Oxidised Earrings Designs for saree and suit: खास मौकों के लिए यूनिक डिजाइन वाली ऑक्सीडाइज्ड झुमकियां जैसे गणेश, त्रिशूल और मिरर वर्क झुमकियां पहनें। किसी भी आउटफिट के साथ शानदार दिखने के लिए इन्हें ट्राई करें और स्टाइलिश लुक पाएं।

लाइफस्टाइल डेस्क: सिंपल सी साड़ी या फिर सूट में किस तरह की ज्वेलरी पहनी जाए? अक्सर इस बात को लेकर महिलाओं को कन्फ्यूजन रहता है।आप खास लुक के लिए डिजाइनर झुमकी पहन सकती हैं। आजकल मार्केट में ऑक्सिडाइज झुमकी के कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। अपने फेस के अकॉर्डिंग बड़ी या फिर छोटी झुमकी पसंद करें। आईए जानते हैं 200 के अंदर मिलने वाली कुछ ऑक्सीडाइज झुमकी के बारे में।

गणेश भगवान की डिजाइन वाली झुमकी

अगर आप ऑक्सीडाइज्ड झुमकी में फैशनेबल दिखाना चाहती हैं तो गणेश भगवान की मूर्ति वाली झुमकी पहन सकती हैं। किसी खास फेस्टिवल या फिर पूजा के दौरान ऐसी झुमकियां आपके किसी भी आउटफिट के साथ रंग जमा देंगी। अगर झुमकी बहुत ज्यादा हैवी है तो आपके साथ में नेकलेस नहीं पहनना चाहिए। ऐसी झुमकी स्टेटमेंट इयररिंग का काम करती हैं।

टेम्पल डिजाइन ऑक्सीडाइज झुमकी

आपने टेंपल डिजाइन हार के बारे में जरूर सुना होगा। आपको ₹200 के अंदर टेम्पल डिजाइन वाले खूबसूरत ऑक्सीडाइज झुमकिया भी मिल जाएंगी। गोल चेहरे वाली लड़कियों पर ऐसे इयररिंग्स खूब जंचते हैं। आप चाहे तो ऐसी झुमकी के साथ ऑक्सीडाइज चोकर पहन साड़ी लुक को गॉर्जियस बना सकती हैं।

मिरर स्टाइल इयररिंग्स 

पार्टी वियर के लिए अगर मिरर वर्क वाले सूट या साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ मिरर वर्क वाले झुमके पहनना ना भूलें। आपको इसमें क्रॉस मिरर वर्क भी मिल जाएंगे। आप चाहे तो झुमकी पैटर्न में भी मिरर वर्क चुन खास मौकों पर लाइमलाइट लूट सकती हैं। 

इंट्रीकेट त्रिशूल झुमकी

जब भी ऑक्सीडाइज झुमकी चुनें उसमें कुछ यूनिक डिजाइन जरूर देखें। यहां पर त्रिशूल डिजाइन वाली झुमकी बेहद आकर्षक लग रही है। आप इसे किसी भी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ वियर कर सकती हैं। सिंपल से प्रिंटेड साड़ियां, सूट के साथ ऐसी त्रिशूल डिजाइन इयररिंग आपको क्लासी लुक देगी।

मिरर वर्क के हैवी झुमके

मिरर वर्क में आपको सिर्फ ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग ही नहीं बल्कि झुमकी पैटर्न भी आसानी से दिखेगा। ऐसी झुमकियां सूट के साथ बहुत सुंदर लगती हैं। आपको ₹100 के अंदर ऑक्सिडाइज झुमकियों की कई वैरायटी मिल जाएंगी।

मयूर डिजाइन की ऑक्सीडाइज झुमकी

झुमकी की डिजाइन में ऊपर की तरह मयूर के सुंदर डिजाइन बने हुए हैं। आपको मयूर के साथ ही फूलों के सुदंर डिजाइन भी झुमकियों में मिल जाएंगे। 200 रु के अंदर सुंदर झुमकी खरीदें और गॉर्जियस लुक पाएं। 

और पढ़ें: है बहुत सारे पैसे, तो गोल्ड की ये टेंपल हार के 8 डिजाइंस जरूर खरीदें

PREV

Recommended Stories

शादी के सालों बाद भी लहंगा रहेगा बिलकुल नया, दुल्हनें अपना लें ये 5 जादुई टिप्स
2025 के 5 ट्रेंडिंग वेलवेट ब्लाउज डिजाइन, सर्दियों में पाएं रॉयल बहू जैसा शाही लुक