Flipkart Republic Day Sale में 300 से 1000 रुपए में पाएं होम डेकोर लाइट्स

Published : Jan 24, 2026, 12:17 PM IST

Home Decor Lights On Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे साल में गैजेट से लेकर कपड़े और लाइट्स पर बड़े-बड़े भी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। अगर आप अपने घर को लुमिनस बनाना चाहते हैं, तो आप ये 5 ट्रेंडी लाइट खरीद सकते हैं।

PREV
16

Flipkart रिपब्लिक डे सेल

जब होम डेकोर की बात आती है, तो सबसे पहला ध्यान लाइटिंग पर जाता है। घर की लाइटिंग से पूरा लुक बदल जाता है। अगर आप लुमिनस, ट्रेंडी और यूनिक लाइट्स की तलाश में है, तो फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल से आपको 5 बजट फ्रेंडली लाइट्स मिल सकती है।

26

35% डिस्काउंट में मिलेगी थ्री रिंग लाइट

अगर आप अपने ड्राइंग या डाइनिंग रूम के लिए शैंडलियर की तलाश में है, तो फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे साल में आपको 85% के डिस्काउंट के साथ केवल 1303 रुपए में ट्रिपल रिंग लाइट गोल्डन शैंडलियर मिल जाएगा, जिसे आप आसानी से सीलिंग पर लगा सकते है और पूरे घर को ब्राइट कर सकते हैं।

और पढ़ें- 80% तक ऑफ पर घर लाएं Sofa Set, यहां चेक करें Flipkart के जबरदस्त ऑफर

36

500 में खरीदे डिस्को लाइट

अगर आप अपनी बालकनी या किसी रूम के लिए डिस्को लाइट की तलाश में है, तो आपको केवल 475 में एलईडी डिस्को बॉल बल्ब मिल जाएगा। इस बल्ब को आप शादी, किसी इवेंट या डिस्को बॉल के रूप में किसी कमरे में लगा सकते हैं।

46

75% डिस्काउंट में खरीदे साइड लैंप

अगर आपके ड्राइंग रूम का एक कोना खाली पड़ा हुआ है, तो आप वहां पर इस तरीके का कॉलम फ्लोर लैंप लगा सकते हैं। जिसमें तीन शेल्फ भी दिए गए हैं और ऊपर बल्ब के साथ ही एक कवर भी दिया गया है। इस तरह का लैंप आपको 75% के डिस्काउंट में केवल ₹999 में फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल में मिल रहा है।

56

स्टडी टेबल लैंप

बच्चों के स्टडी रूम के लिए अगर आप ज्यादा लाइट वाले लैंप की तलाश में है, तो आपको फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल में 54% की डिस्काउंट में केवल 275 रुपए में ये स्टडी टेबल लैंप मिल जाएगा। जिसकी लंबाई 30 सेमी है और इसमें एक बड़ा सा बल्ब दिया गया है। ऊपर से ये एडजेस्टेबल है, ताकि बच्चे अपनी बुक्स और कॉपी के अनुसार इसकी लाइट को एडजस्ट कर सकें। 

66

क्रिस्टल लैंप

बेडरूम के साइड वाली टेबल पर अगर आप यूनिक और ट्रेंडी डिजाइन का लैंप रखना चाहते हैं, तो ये क्रिस्टल लैंप एक परफेक्ट चॉइस है। जिसमें 16 कलर चेंजिंग ऑप्शन दिए गए हैं। इस तरह के लैंप को आप यूएसबी केबल से चार्ज कर सकते हैं। यह लैंप केवल 288 रुपए में आपको मिल जाएगा।

Read more Photos on

Recommended Stories