हेयर एसेसरीज
GenZ में आजकल हेयर एसेसरीज का ट्रेंड बहुत ज्यादा बढ़ गया। ये केवल बालों को संभलने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अलग-अलग डिजाइन के हेयर क्लिप बालों में लगाए जा रहे है। जिसमें बटरफ्लाई क्लिप, चमकदार बैरेट, क्लॉ क्लिप, मैटेलिक हेयर पिन आपके पूरे लुक को बदल देती है। सिंपल से कपड़ों के साथ ये एसेसरीज काफी स्टाइलिश लगती है।