क्यों V लेटर के नाम सबसे ज्यादा ट्रेंडी?
आज के पेरेंट्स ऐसे नाम चाहते हैं जो छोटे हों, बोलने में आसान हों और इंटरनेशनल फील भी दें। V और W से शुरू होने वाले नाम इस ट्रेंड पर पूरी तरह फिट बैठते हैं। ये नाम सुनने में सॉफ्ट लगते हैं, लेकिन उनके अर्थ गहरे और पॉजिटिव होते हैं यही वजह है कि सेलेब्रिटी-इंस्पायर्ड नेम लिस्ट में भी ये नाम बार-बार नजर आते हैं।