सूट के साथ बनाएं हाफ ब्रेड पोनीटेल
मृणाल ठाकुर ने सफेद नीले सूट के साथ हाफ ब्रेड पोनीटेल बनाया है। ये दिखने में काफी फैंसी लग रहा है। आप भी लोहड़ी के खास मौके पर ऐसी ही सेंटर पार्ट संग खूबसूरत पोनीटेल क्रिएट कर दोस्तों और परिवार के लोगों से तारीफे पाएं।