Lohri Hairstyles: लोहड़ी में सूट संग हेयरस्टाइल दिखेगी फर्स्ट क्लास! ट्राय करें 4 लुक

Published : Jan 08, 2026, 10:51 AM IST

Lohri layest Hairstyles: लोहड़ी के खास मौके पर मृणाल ठाकुर से इंस्पायर्ड हाफ ब्रेड पोनीटेल और परांदा हेयरस्टाइल ट्राई करें। गोल्डन, सिल्वर या पर्ल हेयर एक्सेसरीज के साथ सूट परफेक्ट लोहड़ी लुक पाएं, वो भी 500 रुपये के अंदर।

PREV
14

ब्रेड में गोटापट्टा संग लगाएं परांदा

आप लंबे बालों की ब्रेड में गोटापट्टी संग परांदा लगाकर सबसे अलग दिखें। आपको मार्केट में आसानी से गोटापट्टी और परांदा 500 रु के अंदर मिल जाएंगे। अगर एंब्रॉयडरी गोल्डमन जरी सूट पहन रही हैं तो गोल्डन परांदा लगाएं। वहीं व्हाइट सूट में सिल्वर परांदा लगाएं। 

और पढ़ें: नुसरत जहां से ब्लाउज डिजाइंस, सिंपल साड़ी में जोड़ देगी ग्लैमर टच

24

सूट के साथ बनाएं हाफ ब्रेड पोनीटेल

मृणाल ठाकुर ने सफेद नीले सूट के साथ हाफ ब्रेड पोनीटेल बनाया है। ये दिखने में काफी फैंसी लग रहा है। आप भी लोहड़ी के खास मौके पर ऐसी ही सेंटर पार्ट संग खूबसूरत पोनीटेल क्रिएट कर दोस्तों और परिवार के लोगों से तारीफे पाएं। 

34

हेयर एक्सेसरीज का करें इस्तेमाल

आप परांदा के साथ ही ब्रेड के लिए लॉन्ग एक्सेसरीज का का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये परांदे से थोड़ा डीसेंट लगते हैं। 500 के अंदर गोल्ड प्लेटेड या फिर सिल्वर हेयर एक्सेसरीज खरीदें और बालों को खूबसूरत दिखाएं। आपको ऑनलाइन पर्ल से लेकर मैटल तक में हेयर एक्सेसरीज मिल जाएंगी। 

और पढ़ें: गले को कवर कर गर्माहट देंगे 6 ब्लाउज डिजाइन, विंटर में पाएं ग्लैम लुक!

44

ब्रेड के साथ बनाएं बन

आप ब्रेड के साथ बन बनाकर लोहड़ी लुक को दोगुना खूबसूरत बना सकती हैं। छोटे बालों में सूट के साथ ये लुक जम जाएगा। आपको साथ लाइट हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करना चाहिए। तो लोहड़ी के लिए लेटेस्ट हेयरस्टाइल बनाकर सज जाएं और पर्व को खुशनुमा बना दें।

Read more Photos on

Recommended Stories