Valentine Day Floor Length Suit: BF संग डेट पर लगें फेमिनिन, पहनें फ्लोर-लेंथ सूट डिजाइन

Published : Jan 28, 2026, 03:41 PM IST

Floor length suit with dupatta for Valentine Day 2026: Valentine Day पर फ्लोर-लेंथ सूट पहनकर आप यह दिखा सकती हैं किइंडियन एलिगेंस में भी उतना ही खूबसूरत लगता है। BF के साथ डेट पर जब आप ग्रेस और स्टाइल के साथ चलेंगी, तो नजरें खुद-ब-खुद ठहर जाएंगी।

PREV
15
BF संग डेट पर लगें फेमिनिन, पहनें फ्लोर-लेंथ सूट डिजाइन

Valentine Day पर अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ डेट प्लान कर रही हैं और चाहती हैं कि आपका लुक एलिगेंट, फेमिनिन और थोड़ा हटकर लगे, तो फ्लोर-लेंथ सूट से बेहतर ऑप्शन शायद ही कोई हो। यह आउटफिट इंडियन भी है, कम्फर्टेबल भी और बिना ज्यादा दिखावे के बेहद ग्रेसफुल लुक देता है। आजकल Valentine Date सिर्फ कैफे तक सीमित नहीं हैं ये डिनर डेट, मूवी नाइट, रूफटॉप कैफे या लॉन्ग ड्राइव हर मौके पर फ्लोर-लेंथ सूट आपको क्लासी और कॉन्फिडेंट फील कराता है।

फ्लोरल प्रिंट फ्लोर-लेंथ सूट

Valentine Day और फ्लोरल्स का कॉम्बिनेशन हमेशा हिट रहता है। सॉफ्ट पिंक, रेड, पीच या पेस्टल फ्लोरल प्रिंट में आपको लाइट फैब्रिक जैसे जॉर्जेट या रेयॉन आसानी से मिल जाते हैं। डे डेट या कैफे डेट के लिए ये परफेक्ट स्टाइल हैं। इसे न्यूड मेकअप और खुले बाल रखकर वियर करें।

25
अनारकली स्टाइल फ्लोर-लेंथ सूट

अगर आप थोड़ा रॉयल और ड्रीमी लुक चाहती हैं, तो यह डिजाइन बेस्ट है। पैनल्ड पैटर्न या फ्रंट स्लिट डिजाइंस में हल्का एम्ब्रॉयडरी वर्क ग्रेसफुल लगता है। डिनर डेट या स्पेशल नाइट के लिए आप इसे चांदबाली ईयररिंग्स और सॉफ्ट कर्ल्स के साथ स्टाइल करें।

35
सॉलिड कलर फ्लोर-लेंथ सूट

सॉलिड कलर जैसे रेड, वाइन, महरून, ब्लू (Red / Wine / Maroon) में आप फ्लोर-लेंथ सूट चुनें। Valentine Day पर रेड कभी आउट ऑफ फैशन नहीं जाता। सॉलिड कलर हमेशा क्लासी लुक देते हैं। इसमें कम वर्क और ज्यादा एलिगेंस रहता है। ये हर स्किन टोन पर सूट करता है। आप इसे स्टेटमेंट लिपस्टिक और मिनिमल जूलरी के साथ वियर करें।

45
केप स्टाइल फ्लोर-लेंथ सूट

थोड़ा हटकर और फैशन-फॉरवर्ड लुक के लिए केप स्टाइल फ्लोर-लेंथ सूट चुनें।  इसमें इनर सूट के ऊपर फ्लोइंग केप रहती है। साथ ही इसमें डबल लेयर फ्लोरलेंथ भी रहता है। ये पार्टी और डेट दोनों के लिए बेस्ट है। इस हैवी स्टाइल में बहुत कम जूलरी की जरूरत पड़ती है। इसके साथ स्लीक बन या पोनीटेल रखें।

55
स्ट्रेट-कट फ्लोर-लेंथ सूट विद दुपट्टा

अगर आप सिंपल लेकिन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो स्ट्रेट-कट फ्लोर-लेंथ सूट विद दुपट्टा चुनें। इस तरह के स्ट्रेट फिट पैटर्न के साथ हमेशा लाइट दुपट्टा या शिफॉन दुपट्टा कैरी करें। इस तरह के सूट पैटर्न पहनने में कंफर्टेबल और ट्रेंडी लगते हैं। इसके साथ स्लिंग बैग और ब्लॉक हील्स ऐड करें।

Read more Photos on

Recommended Stories