Valentine Day पर अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ डेट प्लान कर रही हैं और चाहती हैं कि आपका लुक एलिगेंट, फेमिनिन और थोड़ा हटकर लगे, तो फ्लोर-लेंथ सूट से बेहतर ऑप्शन शायद ही कोई हो। यह आउटफिट इंडियन भी है, कम्फर्टेबल भी और बिना ज्यादा दिखावे के बेहद ग्रेसफुल लुक देता है। आजकल Valentine Date सिर्फ कैफे तक सीमित नहीं हैं ये डिनर डेट, मूवी नाइट, रूफटॉप कैफे या लॉन्ग ड्राइव हर मौके पर फ्लोर-लेंथ सूट आपको क्लासी और कॉन्फिडेंट फील कराता है।
फ्लोरल प्रिंट फ्लोर-लेंथ सूट
Valentine Day और फ्लोरल्स का कॉम्बिनेशन हमेशा हिट रहता है। सॉफ्ट पिंक, रेड, पीच या पेस्टल फ्लोरल प्रिंट में आपको लाइट फैब्रिक जैसे जॉर्जेट या रेयॉन आसानी से मिल जाते हैं। डे डेट या कैफे डेट के लिए ये परफेक्ट स्टाइल हैं। इसे न्यूड मेकअप और खुले बाल रखकर वियर करें।