हग डे पर पार्टनर साथ नहीं तो इन प्यारे मैसेज, फोटो और कोट्स के जरिए उन्हें करें विश

लाइफस्टाइल डेस्क : वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन हग डे मनाया जाता है। इस दिन आप अपनों को जादू की झप्पी देते हैं और उन्हें अपने प्यार का एहसास कराते हैं। लेकिन इस दिन अगर आप अपने पार्टनर के साथ नहीं है तो उन्हें इन प्यारे मैसेज भेज कर खुश कर सकते हैं..

Deepali Virk | Published : Feb 10, 2023 12:12 PM IST
110

गले लगाना 'आप मेरे लिए क्या मायने रखते हैं' कहने का एक मौन तरीका है। 
हैप्पी हग डे 2023

210

लग जा गले से ये रात फिर न आएगी, किस्मत भी शायद हमको फिर न मिलाएगी, बाकि है बस चंद सांसे इस दिल में, रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी।
हैप्पी हग डे 

310

बातों बातों में दिल ले जाते हो, देखते हो इस तरह जान ले जाते हो, अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो, लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो।
हैप्पी हग डे 
 

410

मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया, नजरों को जो दीदार तेरा मिल गया और किसी चीज की तमन्ना क्यों करू, जब मुझे तेरी बांहों का सहारा मिल गया...
हैप्पी हग डे 

510

एक बार तो मुझे से सीने लगा लें, अपने दिल के भी सारे अरमान सजा लें, कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की, आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला लें।
हैप्पी हग डे 

610

मैंने सीखा है कि एक अच्छे हग में हजारों सार्थक शब्दों की तुलना से ज्यादा शक्ति होती है। 
हैप्पी हग डे 2023

710

हग दिल का दिल से हाथ मिलाना है और मुझे यकीन है कि यह आपको शांत और खुश महसूस करने में मदद करेगा।
हैप्पी हग डे

810

दिल की एक ही ख्वाहिश है, धड़कनों की एक ही इच्छा है, कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो और मैं इसमें खो जाऊं।
हैप्पी हग डे 2023
 

910

मन ही मन करती हूं बातें, दिल की हर एक बात कह जाती हूं, एक बार ले लो बाहों में अब तो सजना, यही एक बात कहते-कहते रुक जाती हूं।
हैप्पी हग डे माय लव ... 
 

1010

एक ही तमन्ना, एक ही आरजू, बांहों की पनाह में तेरे, सारी जिंदगी गुजर जाये।
हैप्पी हग डे, लव

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos