बाल्टी से बटुआ तक घर में ये 5 चीजें खाली रखना ला सकता है कंगाली

वास्तु के अनुसार, घर में कुछ चीजें खाली रखने से नकारात्मक ऊर्जा और आर्थिक समस्याएं आ सकती हैं। किचन के डिब्बे, पर्स, फूलदान, नहाने की बाल्टी और पूजा के बर्तन हमेशा भरे रखना चाहिए।

लाइफस्टाइल डेस्क: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है, कहते हैं कि घर में अगर कुछ चीजें वास्तु के अनुरूप ना की जाए तो इससे वास्तु दोष, सुख-समृद्धि और आर्थिक समस्याएं भी बढ़ सकती हैं। ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं पांच ऐसी चीजों के बारे में जिसे वास्तु के अनुसार कभी भी खाली नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि इससे जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यह खाली चीजें आपको कंगाल कर सकती हैं और घर में नेगेटिव एनर्जी को बढ़ा सकती हैं।

किचन में इस्तेमाल होने वाले डिब्बे

किचन में आप भी प्लास्टिक या स्टील के कंटेनर का इस्तेमाल करते होंगे, जिसमें राशन रखा जाता है। लेकिन, वास्तु के अनुसार किचन में रखे इन कंटेनर को कभी भी खाली नहीं छोड़ना चाहिए। कहते हैं खाली कंटेनर घर में आने वाली पॉजिटिव एनर्जी को रोक सकता है और आपको कंगाल बना सकता है, इसलिए किचन के कंटेनर में हमेशा थोड़ा बहुत राशन जरूर रखें।

Latest Videos

पर्स

जी हां, वास्तु के अनुसार खाली बटुआ फाइनेंशियल क्राइसिस पैदा कर सकता है और पैसों के फ्लो को कम कर सकता है। वास्तु के अनुसार, आपको अपने बटुए या पर्स में हमेशा थोड़े बहुत पैसे जरूर रखना चाहिए। ऐसा करने से पैसा आकर्षित होता है और पैसों का फ्लो भी बना रहता है।

फ्लावर वास

घर में कभी भी खाली फूलदान या फ्लावर वास नहीं रखना चाहिए, क्योंकि यह अधूरे रिश्ते और खालीपन का संकेत देता है। कहते हैं कि घर में खाली फूलदान रखने से रिश्तों में दूरी बढ़ती है, ऐसे में आप फूलदान में आर्टिफिशियल या फ्रेश फ्लावर जरूर लगाएं। यह सुंदरता ही नहीं बल्कि रिश्ते और संबंधों को खिला रखने का प्रतीक भी माना जाता है।

नहाने की बाल्टी

बाथरूम में अधिकतर लोग नहाने की बाल्टी को खाली करके उल्टा रख देते हैं, जबकि वास्तु के अनुसार यह कंगाली का कारण माना जाता है। कहते हैं बाथरूम वह स्थान होता है जहां से धन और समृद्धि का गहरा संबंध होता है। बाथरूम में खाली बाल्टी रखने से जल ऊर्जा के प्राकृतिक प्रभाव में बाधा आती है और घर में आर्थिक संकट पैदा होता है।

मंदिर में खाली पानी के बर्तन रखना

वास्तु के अनुसार, पूजा स्थान या मंदिर में कभी भी खाली बर्तन नहीं रखना चाहिए। बर्तन में हमेशा पानी भरकर ही रखना चाहिए। दरअसल, पूजा के बर्तनों को खाली रखना जीवन में खालीपन को बढ़ावा देता है और नेगेटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करता है। इससे ऊर्जा प्रभाव में रुकावट आती है, इसलिए वास्तु दोष से बचने के लिए और घर में धन और समृद्धि लाने के लिए पूजा के बर्तनों में पानी डालकर जरूर रखें।

और पढ़ें- लाइफ में चाहिए तरक्की, अपनाएं साल 2024 के 5 वायरल वास्तु उपाय!

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का पहरा और सड़कों पर उतरे कांग्रेसी
PM Modi LIVE: तीन नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित किया
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Sambhal के लिए निकले तो छावनी बना बॉर्डर, जमकर हो रहा हंगामा
एकनाथ शिंदे ने मंच पर की अजित पवार की खिंचाई, सुनते ही हंसने लगे BJP और शिवसेना के लोग
'2 दिन बाद मैं खोलूंगा BJP की पोल' Arvind Kejriwal ने विधानसभा में दिया अल्टीमेटम #Shorts