5 रंगों ने बनाया रंगीन, 2024 में इन सलवार सूट डिजाइंस का रहा जलवा

Salwar Suit Colors and designs trends: 2024 में शादी और पार्टी वियर के लिए सलवार सूट के रंग और डिजाइन छाए रहे। रॉयल ब्लू, एमराल्ड ग्रीन, पेस्टल पिंक जैसे रंगों के साथ पैंट स्टाइल, केप स्टाइल और लहंगा स्टाइल सूट ने धूम मचाई।

फैशन डेस्क : शादी और पार्टी वियर के लिए सलवार सूट के ट्रेंड्स हर साल बदलते रहते हैं, इसी तरह साल 2024 में भी कुछ खास रंग और डिजाइन ऐसे रहे जो सबसे ज्यादा पॉपुलर हुए। इनमें कुछ ऐसे सिलेक्टेड डिजाइंस रहे, जिनका बोलबाला आम जनता से लेकर खूब सेलिब्रिटीज के भी सिर चढ़कर बोला। इन डिजाइंन और कलर ने ना सिर्फ औरतों को कलरफुल स्टाइल दिया बल्कि पारंपरिक और मॉडर्न लुक का परफेक्ट फ्यूजन देने में भी मदद की। यहां जानें इन ट्रेंड्स के बारे में, जो सालभर शादी और पार्टी में स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक के लिए शान बने रहे।

शादी और पार्टी वियर के लिए 2024 के सबसे ज्यादा पॉपुलर कलर

रॉयल ब्लू (Royal Blue): यह गहरा और शाही रंग सालभर पार्टी और वेडिंग फंक्शन्स के लिए परफेक्ट चॉइस बना रहा। सिल्क, वेलवेट और शिफॉन जैसे फैब्रिक्स में यह रंग शानदार तरीके से मर्ज होते देखने को मिला।

Latest Videos

एमराल्ड ग्रीन (Emerald Green): यह रिच और ब्राइट कलर हर स्किन टोन पर खूब जचने की वजह से लगभग सबकी चॉइस का हिस्सा बना। खासकर गोटा पट्टी या कढ़ाई के साथ इस रंग के बेहद आकर्षक सलवार सूट देखने को मिले।

2024 के दुपट्टा ट्रेंड्स, 7 डिजाइन ने बनाया दीवाना, रही जबरदस्त डिमांड

पेस्टल पिंक और पीच (Pastel Pink & Peach): हल्की और एलिगेंट लुक के लिए ब्राइड्स से लेकर ब्राइडमेट्स तक पेस्टल रंग सबसे ज्यादा पसंद किए। हल्दी, मेहंदी और दिन के फंक्शन्स के लिए ये सबसे बेस्ट रहे।

मैरून और वाइन (Maroon & Wine): गहरे और रिच रंगों में वाइन कलर्स इस साल शादी जैसे भव्य मौकों पर शाही लुक देने के काम आए। जरी और सीक्विन वर्क के साथ इनको इंडो-वेस्टर्न में परफेक्ट मैच किया गया।

गोल्डन और बेज (Golden & Beige): यह रंग भी यूनिवर्सल रहा और हर दूसरी पार्टी या वेडिंग लुक को एलिगेंस तरीके से दिखा। खासकर नेट और जॉर्जेट फैब्रिक के साथ खूब देखा गया। 

शादी और पार्टी वियर में 2024 के सलवार सूट के ट्रेंडिंग डिजाइन

1. अनारकली सलवार सूट (Anarkali Suit):  फ्लेयर्ड अनारकली सूट्स में इस साल हैवी एम्ब्रॉयडरी, मिरर वर्क और जरी बॉर्डर्स के साथ नए डिजाइंस को पसंद किया गया। महिलाओं ने इनको कंट्रास्ट दुपट्टे और हैवी झुमकों के साथ खूब पेयर किया।

2. शरारा सूट (Sharara Suit): इस साल शरारा का फ्लेयर्ड स्टाइल और एथनिक कढ़ाई वाला लुक ट्रेंड में रहा। खासकर चिकनकारी और मिरर वर्क वाले शरारा सेट की खूब डिमांड रही। इसमें भी बेल स्लीव्स वाले कुर्ते और वर्क दुपट्टे ने खूब अटेंशन खींचा।

3. स्ट्रेट कट चूड़ीदार सूट (Straight-Cut Suit): यह डिजeइन क्लासी और सिंपल होते हुए भी बहुत स्टाइलिश लगता है। इस साल करीना कपूर से लेकर कई सितारों ने फिर से चूड़ीदार का फैशन लौटाया। इसमें जरी, सिल्क और कश्मीरी कढ़ाई वाली डिटेलिंग पॉपुलर रही।

4. डिफरेंट पैंट स्टाइल सलवार सूट (Pant Style Suit): मॉडर्न टच देने के लिए सालभर डिजाइनर्स ने कमीज के अलावा सलवार के साथ खूब एक्सपेरिमेंट किया। इसमें मोहरी के कई नए डिजाइन ने इस साल युवाओं में खास जगह बनाई।

5. केप स्टाइल कुर्ता (Cape Style Kurta): केप डिजाइन के साथ कुर्ते और शरारा/पैंट्स कॉम्बिनेशन का भी खासा क्रेज रहा। शिमरी और ग्लिटरी फैब्रिक के साथ यह स्टाइल 2024 की शादी पार्टियों में खूब छाया रहा।

6. लहंगा स्टाइल सलवार सूट (Lehenga Style Suit): लहंगा और कुर्ते का यह फ्यूजन डिजाइन हर ब्राइडल फंक्शन के लिए बेस्ट रहा। भारी कढ़ाई, सीक्विन वर्क, और शिफॉन फैब्रिक इसे और खास बनाते दिखे।

7 Corset Saree में लगेंगी चंचल शोख हसीना, यूं चुरा लेंगी Lover का दिल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'अमित शाह जी हिम्मत है तो...' केजरीवाल ने एक चैलेंज पर क्या होगा एक्शन? #Shorts #ArvindKejriwal
Farmer Protest: कंटेनर पर चढ़े, बैरिकेडिंग तोड़ी और... दिल्ली की ओर बढ़े प्रदर्शनकारी किसान
'शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पीएगा वो...', AAP में आते ही गरजे अवध ओझा #Shorts
अडानी पर संसद में कांग्रेस का हंगामे के बीच विपक्ष में फूट, जानें किस दल ने बना ली दूरी
दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने चला सबसे बड़ा दांव, अवध ओझा ने साथ आकर भर दी हुंकार