सार

Dupatta Design Trends in 2024: इस साल शादियों से लेकर त्योहारों तक, दुपट्टों का जलवा रहा। मिरर वर्क से लेकर गोटा पट्टी तक, हर डिज़ाइन ने लूटी महफिल। जानिए कौन से 7 डिजाइन रहे सबसे ज्यादा ट्रेंड में।

फैशन डेस्क: इस साल के फैशन ट्रेंड्स में दुपट्टों ने एक अलग पहचान बनाई। पारंपरिक के साथ-साथ मॉडर्न स्टाइल को अपनाते हुए, दुपट्टों ने हर महिला की वॉर्डरोब में अपनी जगह बनाई। इस साल शादियों के सीजन से लेकर फेस्टिवल तक में दुपट्टों का खूब क्रेज छाया है। इन खूबसूरत डिजाइनों ने साल 2024 में दुपट्टों को हर आउटफिट का हाइलाइट बना दिया। आप कौनसा ट्रेंड ट्राय करेंगी? यहां देखें 2024 में सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहे 7 दुपट्टा डिजाइंस।

1. मिरर वर्क दुपट्टा (Mirror Work Dupatta)

मिरर वर्क दुपट्टा इस साल के फेस्टिव और ब्राइडल कलेक्शन में छाया रहा। बारीक मिरर वर्क और एम्ब्रॉयडरी इनका फैशन एलिमेंट्स रहा। शादियों, कॉकटेल पार्टियों और फेस्टिव मौकों पर जॉर्जेट और शिफॉन जैसे हल्के फैब्रिक्स वाले दुपट्टे खूब देखे गए। आप इन्हें सिंपल कुर्ते या लहंगे के साथ पेयर करें ताकि दुपट्टा हाईलाइट हो सके।

7 Corset Saree में लगेंगी चंचल शोख हसीना, यूं चुरा लेंगी Lover का दिल

2. बंधेज प्रिंट दुपट्टा (Bandhej Dupatta)

राजस्थान और गुजरात से इंस्पायर यह दुपट्टा 2024 में डेली वियर और ट्रेडिशनल इवेंट्स में खूब पॉपुलर रहा। ब्राइट कलर्स से लेकर टाई-डाई टेक्नीक में गोल्डन गोटा पट्टी या लेस बॉर्डर देखने को मिला। हल्दी, मेहंदी या कैजुअल ट्रेडिशनल लुक के लिए आप इसे एथनिक कुर्ता सेट या प्लाजो सूट के साथ कैरी करें।

3. सीक्विन वर्क दुपट्टा (Sequin Work Dupatta)

साल 2024 में ग्लैमरस और शाइनी लुक के लिए सीक्विन दुपट्टा सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहा। हल्के और सॉफ्ट फैब्रिक जैसे जॉर्जेट और ऑर्गेंजा पर सीक्विन का काम देखने को मिला। न्यूट्रल और पेस्टल कलर्स में अवेलेबल इन दुपट्टों को सिल्क साड़ी या स्ट्रेट कट कुर्ते के साथ पहना गया।

4. कश्मीरी कढ़ाई दुपट्टा (Kashmiri Embroidered Dupatta)

कश्मीरी धागे की खूबसूरत कढ़ाई ने इस साल की सर्दियों को खूब फैशनेबल बनाया। हाथ से बनी फ्लोरल कढ़ाई से दुपट्टा खूब छाया रहा। इसमें ऊनी और पश्मीना फैब्रिक्स को सर्दियों के वेडिंग फंक्शन और ट्रेडिशनल इवेंट्स पर खूब पहने देखा गया।

5. ऑर्गेंजा दुपट्टा (Organza Dupatta)

हल्का और एलिगेंट लुक देने वाला ऑर्गेंजा दुपट्टा इस साल हर उम्र की महिलाओं का फेवरेट रहा। पेस्टल और लाइट कलर्स में इस तरह के फ्लोरल प्रिंट्स और गोल्डन बॉर्डर वाले ऑर्गेंजा दुपट्टा छाए रहे। डे टाइम वेडिंग्स, पूजा और हल्के फंक्शन्स में इसे ए-लाइन सूट या साड़ी के साथ कैरी किया गया।

6. गोटा पट्टी दुपट्टा (Gota Patti Dupatta)

गोल्ड और सिल्वर गोटा वर्क के साथ पारंपरिक लेकिन क्लासी लुक के लिए गोटा पट्टी दुपट्टा सबसे ज्यादा पसंद किए गए। चमकदार रंग जैसे लाल, पीला, और हरे कलर्स में इनको सबसे ज्यादा पहना गया। शादी, सगाई और त्योहारों पर आप इसे हैवी ज्वेलरी, सिंपल सूट या लहंगे के साथ स्टाइल करें।

7. फ्रिंज और टैसल दुपट्टा (Fringe & Tassel Dupatta)

मॉडर्न और ट्रेंडी लुक देने वाला यह दुपट्टा युवाओं में खूब पॉपुलर हुआ। इनके बॉर्डर पर टैसल या फ्रिंज डिटेलिंग का काम खूब पसंद किया गया। सॉलिड कलर्स में इनको कॉकटेल पार्टी और मॉडर्न फंक्शन्स में खासा पसंद किया गया। आप इसे प्लेन कुर्ता-पलाज़ो या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं।

₹1000 में स्टाइलिश बनें! बजट में चुन लाएं Rasika Dugal सी 8 साड़ियां