
Veena Nagda Mehendi Art Fees: वीना नागदा Bollywood की सबसे फेमस सेलेब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट, जिनका नाम सुनते ही दिमाग में ब्राइडल ग्लैमर, बॉलीवुड वेडिंग्स और अंबानी फैमिली की भव्य शादी की झलक आ जाती है। हिना खान से लेकर आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और अंबानी फैमिली तक – सभी ने अपने खास दिन पर वीना नागदा की मेहंदी लगवाना चुना। आइए जानते हैं विस्तार से कि कौन हैं वीना नागदा, कैसे हुई उनकी शुरुआत, किन-किन सेलेब्रिटीज की ब्राइडल मेहंदी वे लगा चुकी हैं, और उनकी फीस कितनी है:
वीना नागदा मुंबई की रहने वाली एक प्रतिष्ठित मेहंदी आर्टिस्ट हैं, जिन्हें "Bollywood’s Most Trusted Mehendi Artist" माना जाता है। पिछले दो दशकों से उन्होंने बॉलीवुड और अमीर घरानों में अपनी एक खास जगह बनाई है।
उनका नाम खासकर तब सुर्खियों में आया जब निता अंबानी से लेकर दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट तक की ब्राइडल मेहंदी उन्होंने ही लगाई।
एक इंटरव्यू में वीना नागदा ने बताया कि वह सेलेब्स के वेडिंग में जब मेहंदी लगाती हैं, तो उन्हें लाखों रुपये मिलते हैं। वीना ने बताया कि वो सेलेब्स से कोई तय फीस नहीं लेती हैं, फीस पूरी तरह से सेलेब्स के ऊपर निर्भर करता है कि वो उन्हें कितना फीस देना चाहते हैं।
वीना नागदा अपने मेहंदी के रेगुलर चार्ज के बारे में बात करते हुए बताया कि वह दुल्हनों के हाथों और पैरों में ब्राइडल मेहंदी लगाने के 3000-7000 रुपये तक चार्ज करती हैं। वहीं अगर शादी में आए हुए मेहमान मेहंदी लगवाते हैं, तो उनसे सिर्फ 25-50 रुपये तक मेहंदी लेती हैं।
नीचे दिए गए हैं उनके कुछ फेमस क्लाइंट्स:
इतना ही नहीं, उन्होंने कई फिल्मों में भी लीड एक्ट्रेस को मेहंदी डिजाइन की है।