लाल मिर्च से होठों को करें पिंक! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा खतरनाक ब्यूटी हैक- Watch video

Published : May 10, 2023, 01:10 PM ISTUpdated : May 10, 2023, 01:17 PM IST
chilli flakes used to get red lips

सार

How to use chili flakes as lipstick: सोशल मीडिया पर आपने कई तरह के फैशन हैक्स देखे होंगे, लेकिन इन दिनों एक ऐसा नुस्खा वायरल हो रहा है जिसमें लाल मिर्ची से गुलाबी होंठ किए जा रहे हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: क्या आपको भी लाल और गुलाबी होठ पसंद है लेकिन लिपस्टिक की जगह आपको नेचुरल गुलाबी लिप्स चाहिए? तो आज हम आपको बताते हैं एक ऐसा वायरल हैक जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की किसी लिप ग्लॉस या गुलाब की पंखुड़ियों से नहीं बल्कि चिल्ली फ्लेक्स यानी कि मिर्च के दानों से अपने होठों को लाल करती नजर आ रही हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं लिपस्टिक हैक का यह वायरल वीडियो…

अरे दीदी यह क्या कर रही हो

इंस्टाग्राम पर fancy.pinks नाम से बने पेज पर यह वायरल मेकअप हैक शेयर किया है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की एक मेकअप पैलेट पर पहले थोड़ा सा लिप ग्लॉस डालती है और इसमें चिल्ली फ्लेक्स डालकर इसे मिक्स करती हैं। फिर एक ब्रश की मदद से अपने होठों पर लगा लेती है। कुछ देर रखने के बाद एक टिशू पेपर से अपने होठों को साफ कर देती है। जिसके बाद उसके होंठ और गुलाबी नजर आते हैं। दरअसल, ऐसा मिर्ची के तीखेपन से होता है जो होंठ पर लगाने के बाद जलन से लाल हो जाते हैं।

 

 

यूजर्स बोले क्या पागलपन है

इंस्टाग्राम पर चिल्ली फ्लेक्स से लिपस्टिक लगाने का यह हैक तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि इसकी जगह झंडू बाम भी लगा सकती हो। एक यूजर ने कमेंट किया कि गालों पर ब्लश लगाने के लिए मम्मी का चाटा भी काम आ सकता है। तो वहीं, एक यूजर ने इस लड़की से कहा कि आई शैडो बना लेती इसका बहन तो मजा ही आ जाता। तो कुछ लोगों ने इसे पागलपन भी करार दिया और कहा कि इस तरह के मेकअप हैक से खुद का ही नुकसान होता है। एक यूजर ने लिखा कि ट्रेंड के नाम पर लोग कुछ भी कर लेते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर इस तरह के फैशन हैक्स आए दिन वायरल होते हैं, जिसे देखकर लोग इसे ट्राई करने की कोशिश करते हैं, लेकिन हम आपसे गुजारिश करते हैं कि इस हैक को करने से पहले एक बार जरूर सोच लें।

और पढ़ें- Mother's Day 2023: मदर्स डे पर मां को देना चाहते हैं साड़ी, तो रेखा समेत इन सेलेब्स की साड़ियों से लें आइडिया

PREV

Recommended Stories

किचन में बदबू की असली वजह है डस्टबिन, इन 4 तरीकों से 5 मिनट में गायब करें दुर्गंध
Gen Z गर्ल्स के लिए Winter Collection Outfits, इस सर्दी जमकर करें स्टाइल