
फेस्टिवल सीजन हो या शादी-ब्याह का मौका, वेस्टकोट ऐसा आउटफिट है जो हर लुक को तुरंत रॉयल और स्टाइलिश बना देता है। अगर आप सोच रहे हैं कि वेस्टकोट महंगा होता है, तो आपको बता दें कि आजकल ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में 500 रुपए तक में भी शानदार वेस्टकोट डिजाइन अवेलेबल हैं। ये वेस्टकोट्स सिंपल भी हैं और मॉडर्न स्टाइल में भी आते हैं, जिन्हें आप जींस, कुर्ता या फॉर्मल शर्ट के साथ पहन सकते हैं। यहां देखें 500 रुपए में मिलने वाले वेस्टकोट के डिजाइंस।
रोजाना पहनने के लिए सिंपल कॉटन वेस्टकोट डिजाइन बेस्ट हैं। अगर आप एक हल्का, कम्फर्टेबल और बजट-फ्रेंडली वेस्टकोट ढूंढ रहे हैं, तो कॉटन वेस्टकोट सबसे अच्छा ऑप्शन है। यह रोजाना पहनने या ऑफिस यूज के लिए परफेक्ट है। व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ पेयर करने पर यह हमेशा क्लासिक लगता है। गर्मियों के लिए भी यह सबसे ज्यादा कंफर्टेबल माना जाता है।
और पढ़ें - 1K में पाएं फेस्टिव और ऑफिस रेडी लुक, पहनें फैंसी कोआर्ड सेट
शादी, त्यौहार या पारिवारिक इवेंट में कुर्ते के साथ वेस्टकोट पहनना एक एवरग्रीन ट्रेंड है। यह आमतौर पर नेहरू जैकेट पैटर्न में आता है। सिंपल कुर्ते को रॉयल लुक देने के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है। मार्केट में प्लेन से लेकर एंब्रायडरी वेस्टकोट तक कई ऑप्शन मौजूद हैं।
अगर आप कैजुअल और फंकी लुक चाहते हैं, तो डेनिम वेस्टकोट आपके लिए बेस्ट रहेगा। जींस और टी-शर्ट के ऊपर पहनने से यह आपको कूल पार्टी लुक देता है। कॉलेज गोइंग यंगस्टर्स में यह सबसे पॉपुलर है। डेनिम वेस्टकोट लंबे समय तक चलता है और आसानी से खराब भी नहीं होता है।
और पढ़ें - दोहर में मिल रहे हैं 80% तक की छूट, सेल से पहले डिस्काउंट में करें भारी बचत
आजकल फ्लोरल, ब्लॉक प्रिंट और एथनिक पैटर्न वाले वेस्टकोट्स का काफी क्रेज है। यह खासकर फेस्टिवल और कॉलेज फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन है।साधारण कुर्ते को तुरंत ही फैशनेबल बना देता है। युवाओं में प्रिंटेड वेस्टकोट्स की डिमांड सबसे ज्यादा है।
अगर आपको किसी ऑफिस पार्टी, मीटिंग या शादी में स्टाइलिश लेकिन प्रोफेशनल लुक चाहिए, तो फॉर्मल वेस्टकोट सबसे अच्छा रहेगा। यह ज्यादातर ब्लैक, ग्रे या नेवी ब्लू कलर में आता है। शर्ट-पैंट या थ्री-पीस सूट के साथ मैच करके आप इसे और भी क्लासी बना सकते हैं। फॉर्मल लुक को एलीगेंट टच देने के लिए यह हमेशा परफेक्ट चॉइस है।