Kashmir Travel: बॉस नहीं दे रहा छुट्टी? दो दिन घूमें श्रीनगर,देखें परफेक्ट प्लान

How to Explore Kashmir in two days: श्रीनगर में वीकेंड ट्रिप के दौरान डल झील, मुगल गार्डन, फ्लोटिंग मार्केट, और दाचीगाम नेशनल पार्क का दीदार करें। इस संक्षिप्त यात्रा में बर्फबारी का आनंद और पारंपरिक कश्मीरी भोजन का अनुभव लें।

 

Anshika Tiwari | Published : Oct 28, 2024 12:03 PM IST

ट्रेवल डेस्क। देशभर में दिवाली की तैयारियां चल रही हैं। दीपावली के बाद उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो जाएगी। नवंबर से लेकर फरवरी तक उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश में टूरिस्टों की भीड़ रहती है। देश-विदेश से लाखों लोग यहां स्नोफॉल का मजा लेने आते हैं। अगर आप भी बर्फबारी देखना चाहते हैं तो इस बार क्यों न कश्मीर की ट्रिप प्लान करें,हालांकि कश्मीर एक्सप्लोर करने के लिए आपके पास लंबा वक्त होना चाहिए लेकिन लीव्स नहीं बची हैं तो इस बार कश्मीर नहीं बल्कि श्रीनगर से काम चला सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे वीकेंड यानी दो दिनों में आप कैसे श्रीनगर एक्सप्लोर कर सकते हैं। वो भी बहुत अच्छे से तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे क्या कर सकते हैं।

Latest Videos

1) श्रीनगर कैसे पहुंचे?

श्रीनगर बस,फ्लाइट और ट्रेन तीनों से पहुंचा जा सकता है। दिल्ली से श्रीनगर की दूरी मात्र 844 किलोमीटर दूर है। अगर सड़क मार्ग से जा रहे हैं तो जम्मू होकर जाना पड़ेगा। इस दौरान ऊंची-नीचे रास्ते एडवेंचर देने में कमी नहीं रखेंगे। वहीं, दिल्ली से सीधे श्रीनगर के लिए कोई ट्रेन नहीं चलती है। आप दिल्ली से उधमपुर तक ट्रेन से जा सकते हैं। यहां से लोकल बस और टैक्सी के जरिए श्रीनगर पहुंचे। इससे इतर फ्लाइट से जाने का मन है तो दिल्ली,मुंबई, लखनऊ से श्रीनगर की सीधी नॉन स्टॉप फ्लाइट मिल जाएगी। फ्लाइट से आप हिमालय की चोटियों को देख सकते हैं हालांकि इसके लिए खर्चा ज्यादा करना पड़ सकता है।

2) श्रीनगर में पहले दिन क्या करें

श्रीनगर में कई होम स्टे और हॉस्टल बजट के अनुसार मिल जाएंगे। जहां रेस्ट करने के बाद घूमने के लिए निकल सकते हैं। सबसे पहले कश्मीरी नाश्ते के साथ ट्रिप की शुरुआत करें और फिर डल झील जाएं। यहां पर शिकारा सवानी का आनंद उठाएं। यहां से जबरवान पहाड़ों का शानदार नजारा दिखता है।

3) दोपहर में घूमें मुगल गार्डन

वहीं, दोपहर में आप श्रीनगर स्थित निशात बाग-शालीमार बाग घूम सकते हैं। ये अपने मुगलकालीन वास्तुकला के लिए जाना जाता है। यहां पर एक से बढ़कर सुंदर बगीचें स्थित हैं। यहां घूमते-घूमते शाम हो जाएगी। इसके बाद आप हजरतबदल दरगहा जाएं। ये कश्मीर के फेमस धार्मिक स्थलों में से एक है। यहां अगर शांति और प्रकृति के बीच वक्त बिताना चाहते हैं तो इसे जरूर विजिट करें। वहीं,सनसेट का मजा उठाना है तो जबरवान पहाड़ों पर स्थित परी महल से सनसेट का नजारा देखें। ये महल फारसी शैली पर बना है। पहाड़ों के बीच ये महल किसी जन्नत से कम नहीं लगता है। आखिर में स्ट्रीट फूड के साथ दिन का अंत करें।

4) दूसरे दिन श्रीनगर में क्या करें ?

दूसरे दिन की सुबह जल्दी उठने की कोशिश करें। आप टैक्सी लेकर 22 किलोमीटर शहर से दूर दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान जाएं। यहां पर हंगुल हिरण के साथ उन जानवरों को दीदार कर सकते हैं जो केवल श्रीनगर में देख सकते हैं। ये प्राकृतिक सुंदरता का बहुत शानदार उदाहरण है। यहां से लौटने के बाद लाल चौक जाए। शॉपिंग के लिए ये जगह बेस्ट है। यहां पर कश्मीरी पश्मीना शॉल, सेब, कालीन खरीद सकते हैं। पास में मसाला बाजार भी स्थित है। जिन्हें हाथों से तैयार किया जाता है।

5) फ्लोटिंग मार्केट करें एक्सप्लोर

फ्लोटिंग मार्केट घूमने के लिए लोग वियतनाम और बैकॉक जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कश्मीर में भी फ्लोटिंग वेजीटेबल मार्केट लगता है जो रात की रौशनी मे हद से ज्यादा खूबसूरत दिखता है। डल झील पर लगने वाले इस फ्लोटिंग मार्केट का दीदार जरूर करें। अगर वक्त बचा है तो आप शंकराचरार्य मंदिर वीजिट कर सकते हैं। हालांकि ये थोड़ा ऊंचाई पर स्थित है। मंदिर तक पहुंचने के लिए लगभग 250 सीढ़ियां चढ़नी पड़ेगी। मंदिर से लौटते-लौटते रात हो जाएगी। आखिर में ट्रेडिशनल कश्मीरी खाने के साथ यात्र खत्म करें।

ये भी पढ़ें- Diwali 2024: भारत से बाहर इन देशों में भी जगमगाती है दिवाली की रोशनी,जानें नाम

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: गुजरात के वडोदरा में सी-295 के विनिर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया
'PM मोदी ही रुकवा सकते हैं युद्ध' प्रधानमंत्री के मुरीद हुए जेलेंस्की, बताया क्यों है भारत पर भरोसा?
धनतेरस पर 1 घंटा 41 मिनट रहेगा पूजा का समय, जानें किन 3 शुभ मुहूर्त में करें शॉपिंग । Dhanteras 2024
युवराज सिंह ने मां के बर्थडे पर पोस्ट किया भावुक करने वाला वीडियो #Shorts
राकेश टिकैत ने दी सलमान खान को सलाह, कहा- फौरन कर लें ये काम । Salman Khan । Rakesh Tikait