क्या है 'Barbie Feet Challenge' जिसे लेकर डॉक्टर ने किया है अलर्ट, जानें क्यों खतरनाक है ये चैलेंज

Published : Aug 05, 2023, 09:06 AM ISTUpdated : Aug 05, 2023, 09:23 AM IST
Barbie-feet-challenge

सार

बार्बी फिल्म की अपार सफलता के बाद अब सोशल मीडिया पर 'Barbie Feet Challenge' भी तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन यह है क्या और इसमें क्या रिस्क है आइए हम आपको बताते हैं, जिसे लेकर डॉक्टर्स भी वार्निंग दे रहे हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: 21 जुलाई 2023 को बार्बी फिल्म पूरी दुनिया में रिलीज हुई, जिसमें मार्गोट रॉबी और रयान गोसलिंग ने बार्बी और केन का किरदार निभाया। इस फिल्म को पूरी दुनिया में खूब पसंद किया गया और सेलिब्रिटीज से लेकर आम इंसान तक बार्बी ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर बार्बी फीट चैलेंज (#Barbie Feet Challenge) भी तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन यह चैलेंज है क्या और इसे लेकर डॉक्टर क्यों चेतावनी दे रहे हैं आइए हम आपको बताते हैं...

क्या है Barbie Feet Challenge

दरअसल बार्बी फीट चैलेंज में बार्बी के एक सीन रीक्रिएट करना है, जहां बार्बी यानी कि एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी पंजों पर खड़ी होती है और उसकी ऊंची एड़ी हवा में रहती है और वह सिर्फ अपनी पैरों की उंगलियों के बल पर चलती है। इस तरह का ट्रेंड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इंस्टाग्राम से लेकर टिक टॉक और फेसबुक पर #BarbieFeet और #BarbieFeetChallenge जैसे हैशटैग भी खूब वायरल हो रहे हैं। इसे 80 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है।

 

 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से बार्बी फीट चैलेंज को करने के लिए एक महिला पहले जूते पहने नजर आती है, लेकिन उसके बाद अपने पंजों पर खड़ी होकर बार्बी फीट चैलेंज करती है।

डॉक्टर्स ने क्यों दी बार्बी फीट चैलेंज ना करने की चेतावनी

Barbie Feet Challenge को लेकर डॉक्टर से चेतावनी दी है कि यह चैलेंज काफी खतरनाक हो सकता है। इस पोज को करने से भले ही महिलाओं के पैर लंबे और सुडौल दिखें, लेकिन यह जोखिम से भरा हुआ है। इससे लिगामेंट में मोच आ सकती है, चोट लग सकती है और टखनों पर दबाव पड़ सकता है, इसलिए इस तरह के किसी भी चैलेंज को करने से बचें। अगर लंबे समय तक इस मुद्रा में रहा  जाए तो मांसपेशियों और रीढ़ की हड्डी में भी समस्या हो सकती है। खासकर जो लड़कियां अभी छोटी है उन्हें सावधान रहना चाहिए क्योंकि यह पोज उनके ग्रोथ प्लेट्स को नुकसान पहुंचा सकता है।

और पढ़ें- Avneet kaur के 11 बिकिनी लुक्स है बवाल, यंग गर्ल्स कर सकती हैं ट्राई

PREV

Recommended Stories

ऑफिस वूमेन इस सर्दी जरूर पहनें ये 5 क्लासी फुटवेयर, दिखेंगी सुपर स्टाइलिश
Oversized Sweater Look: इन 5 ट्रिक्स से दिखेंगी स्लिम और सुपर स्टाइलिश