लाइफस्टाइल डेस्क: बुधवार, 8 जनवरी 2025 को तिरुपति मंदिर में भगदड़ के कारण 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि श्री वेंकटेस्वरा स्वामी टेम्पल में बैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टोकन देने के दौरान यह घटना हुई और धक्का-मुक्की के कारण यहां भगदड़ मच गई। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए जा रहे है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी धार्मिक स्थल पर भीड़भाड़ और धक्का मुक्की के कारण भक्तों की जान पर बन आई हो। ऐसे में कुछ ही दिन में महाकुंभ का आयोजन भी होने वाला है और यहां पर भी करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद हैं। ऐसे में भीड़भाड़ वाली जगह पर कैसे आपको अपना बचाव करना चाहिए आइए हम आपको बताते हैं।
प्री बुकिंग करके जाएं
मंदिरों में अक्सर ऐसा होता है कि अचानक से भीड़ बढ़ जाती है और लोग बिना प्री बुकिंग किए ही पहुंच जाते हैं। ऐसे में अगर आप भीड़ से बचना चाहते हैं, तो किसी भी मंदिर या धार्मिक स्थल पर जाने से पहले प्री बुकिंग जरूर करवाएं। आजकल तो कई मंदिर में पूजा के टाइम स्लॉट भी मिलते हैं। ऐसे में आप टाइम स्लॉट बुक करा कर ही दर्शन के लिए जाएं।
ज्यादा सामान कैरी ना करें
किसी भी धार्मिक स्थल पर अगर आप जा रहे हैं, तो अपने पास ज्यादा सामान कैरी ना करें और एक छोटा सा बैग ही रखें। इसके साथ ही आरामदायक कपड़े पहनें और ऐसे जूते पहने जिसमें आप तेजी से चल या दौड़ सकें।
भीड़ का हिस्सा ना बनें
कोशिश करें कि भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाएं। लेकिन अगर आपको भीड़ में जाना पड़ रहा है, तो धक्का मुक्की से बचें और संयम से काम लें। भीड़ के साथ चले ना कि विपरीत दिशा में जाने की कोशिश करें। इससे भगदड़ मच सकती है। अपने हाथों को सीने के पास रखें ताकि गिरने से बच सकें।
बच्चों और बुजुर्गों का रखें खास ख्याल
भीड़ में बच्चों का हाथ पकड़ कर चलें और उन पर नजर बनाए रखें। वहीं, बुजुर्गों को भी भीड़भाड़ वाली जगह पर अकेला ना छोड़े। कई मंदिर और धार्मिक स्थलों पर बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध होती है, आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
भीड़ में दम घुटने पर क्या करें
अगर भीड़ के कारण किसी व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, तो उसकी मदद करें और खुली जगह में जाकर बिठाएं। छाती और पीठ पर हाथ से मले और पानी पिलाएं। चोट लगने या किसी आपात स्थिति में एंबुलेंस या पुलिस को कॉल करने के लिए जरूरी नंबर अपने फोन में सेव करके रखें।
धैर्य पूर्वक काम लें
भीड़भाड़ के कारण धार्मिक स्थलों या मंदिरों में भगदड़ मच जाती है, तो शांत रहें और घबराए नहीं। दीवारों और रेलिंग से चिपक जाए, ताकि गिरने से बचें। जमीन पर गिरने से बचने की पूरी कोशिश करें, क्योंकि जमीन पर अगर आप गिर जाते हैं तो भीड़ आपके ऊपर से जा सकती है। भीड़भाड़ वाली जगह पर सतर्कता और सही योजना बनाकर जाएं। अपने सामान और खुद का ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर दूसरों की मदद भी करें।