13 No Mystery: होटलों से क्यों गायब 13 नंबर फ्लोर, जानकर दंग रह जाएंगे

Published : Jun 14, 2025, 05:55 PM IST
Why 13th Floor Considered Unlucky Mystery in Hotel and Building Real Estate

सार

Mystery of the Missing 13th Floor: होटल के कमरों और लिफ्ट में 13 नंबर क्यों गायब होता है? क्या ये सिर्फ एक अंधविश्वास है या इसके पीछे कोई और वजह है? जानिए इस डर के पीछे की कहानी।

क्या आपने कभी किसी होटल की लिफ्ट में देखा है कि 12वें फ्लोर के बाद सीधा 14वां फ्लोर आता है? या फिर किसी होटल के कमरे में 112, 114 तो दिखते हैं लेकिन 113 नंबर गायब रहता है?अगर नहीं देखा तो अगली बार जरूर गौर कीजिएगा… क्योंकि यह सिर्फ डिज़ाइन की गलती नहीं, बल्कि एक गहरा डर और सदियों पुरानी सोच है, जिसे आज भी पूरी दुनिया मानती चली आ रही है। हम 21वीं सदी में जी रहे हैं टेक्नोलॉजी, विज्ञान और लॉजिक के दौर में, लेकिन जब बात 13 नंबर की आती है, तो बड़े-बड़े बिजनेसमैन, होटल चेन, बिल्डर्स और यहां तक कि हवाई कंपनियां तक 13 से कतराने लगते हैं। आखिर एक नंबर में ऐसा क्या है जो इंसान की सोच, फैसले और व्यापार तक को प्रभावित कर देता है?

क्या वाकई 13 नंबर गायब होता है? 

अगर आप किसी इंटरनेशनल होटल की लिफ्ट में जाएं तो वहां फ्लोर नंबर 12 के बाद सीधा 14 दिखता है। ठीक वैसे ही, कई होटलों में रूम 112, 113... के बाद सीधा 114 नंबर रूम होता है, 113 जैसे अस्तित्व में ही न हो! ऐसा सिर्फ भारत में नहीं, अमेरिका, यूरोप, जापान, और यूएई जैसे देशों में भी यही ट्रेंड देखने को मिलता है। इसके पीछे है एक शब्द Triskaidekaphobia है। यह एक ग्रीक शब्द है Tris = तीन, Kai = और Deka = दस यानि — 13 का डर। मनोविज्ञान में इसे Triskaidekaphobia कहते हैं यानी 13 नंबर को अशुभ मानने का डर।

1. ईसाई धर्म की मान्यता 

ईसा मसीह के अंतिम भोजन (Last Supper) में 13 लोग शामिल थे  और माना जाता है कि 13वें व्यक्ति, जूडस, ने उन्हें धोखा दिया था। इस घटना के बाद से ही 13 को दुर्भाग्य का प्रतीक मान लिया गया।

2. नॉर्स माइथोलॉजी

नॉर्वे की प्राचीन कहानियों में 12 देवताओं की एक शांति सभा में 13वां देवता लोकी जबरदस्ती शामिल होता है और वही तबाही की जड़ बनता है।

Friday the 13th का खौफ 

अमेरिका समेत कई देशों में Friday the 13th को सबसे अशुभ दिन माना जाता है। इतना कि उस दिन लोग शादी, बिजनेस डील या सफर तक नहीं करते। कुछ एयरलाइंस तो उस दिन फ्लाइट तक कम चलाती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक US में हर साल Friday the 13th को होने वाले बिजनेस लॉसेज $800 मिलियन से ऊपर पहुंचते हैं।

होटल और बिल्डिंग्स ने क्यों हटाया 13 नंबर? 

1. कस्टमर की साइकोलॉजी: अगर किसी को 13 नंबर के कमरे में रुकना पड़े, तो कई लोग डर या अनकंफर्ट महसूस करते हैं। इससे उनकी स्लीप क्वालिटी और ओवरऑल एक्सपीरियंस पर असर पड़ता है और होटल की रेटिंग गिर सकती है।

2. प्रॉपर्टी वैल्यू और सेलिंग: 13वें फ्लोर वाले अपार्टमेंट्स की बिक्री अन्य फ्लोर्स की तुलना में धीमी होती है। डिवेलपर्स 13 फ्लोर की जगह सीधा 14 नंबर दे देते हैं, ताकि मनोवैज्ञानिक रुकावटें न आएं।

3. इंटरनेशनल ट्रेंड फॉलो करना: ज्यादातर होटल चेन (Hilton, Marriott, Hyatt) इंटरनेशनल गेस्ट्स के लिए डिजाइन किए जाते हैं। और वहां 13 को Bad Luck माना जाता है इसलिए भारत में भी यही पैटर्न फॉलो किया जाता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर
भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज