क्यों भरते हैं ज्यादा हवा?
चिप्स से ज्यादा हवा भरने का एक खास कारण है। यह कोई धोखाधड़ी नहीं है। इसे स्लैक फिल कहते हैं। यानी चिप्स को बनाने के बाद जैसा था, वैसा ही आप तक पहुँचाना। यह ग्राहकों को संतुष्ट करने का तरीका है। चिप्स देश के एक कोने में बनते हैं और पूरे देश में भेजे जाते हैं। इन्हें डिब्बों में पैक करके ले जाया जाता है। अगर पैकेट में सिर्फ चिप्स हों, तो रास्ते में टूट जाएँगे। इससे बचने के लिए हवा भरी जाती है।