शादी हॉल में खाना खाने के बाद क्यों नहीं करना चाहिए कुल्ला? जानें वजह

होटल या शादी हॉल में खाना खाने के बाद अक्सर लोग वहां के नल के पानी से कुल्ला कर लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आदत आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है।

rohan salodkar | Published : Sep 28, 2024 8:14 AM IST

जब भी हम यात्रा करते हैं तो हमें बाहर रुकना पड़ता है। ऐसे में होटल, लॉज के पाइप के पानी से ही हमें कुल्ला करना पड़ता है। ठीक इसी तरह शादी हॉल में भी लोग खाना खाने के बाद हाथ धोने जाते समय वैसे ही कुल्ला करके चले आते हैं। उन्हें लगता है कि वे साफ हो गए हैं। लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस आदत को गलत बताते हैं. 

आज के आधुनिक युग में जहाँ भी हम छूते हैं, वहाँ संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। बैक्टीरिया, वायरस जैसे सूक्ष्म जीवों के कारण आए दिन नई-नई बीमारियाँ फैल रही हैं। खानपान में बदलाव के कारण लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर हो गई है। इससे वे आसानी से संक्रमण का शिकार हो जाते हैं। ऐसे समय में हमें अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए।  

Latest Videos

इसीलिए यात्रा के दौरान बाहर के सार्वजनिक शौचालयों के पानी का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है। डॉक्टर भी यही सलाह देते हैं कि जहाँ तक हो सके घर का बना खाना खाएं, साफ-सफाई का ध्यान रखें। अब यह भी सलाह दी जा रही है कि होटल, शादी हॉल के नल के पानी से कुल्ला न करें। इसका मुख्य कारण वहां के ओवरहेड टैंकों का सही तरीके से रखरखाव न होना है. 

 

घरों की तरह शादी हॉल रोजाना इस्तेमाल नहीं होते हैं। इस कारण वहां के ओवरहेड टैंकों का पानी नियमित रूप से नहीं बदला जाता है। कई दिनों तक पानी जमा रहने के कारण उसके गंदा होने की संभावना रहती है। भले ही वह बंद हो, लेकिन उसमें जमा पानी में सूक्ष्म जीव पनप सकते हैं। जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता पहले से ही कमजोर है, अगर वे उस पानी से कुल्ला करते हैं, तो वायरस, बैक्टीरिया के कारण गले में संक्रमण (Throat Infection) हो सकता है। सावधान रहें। शादी हॉल में खाना खाने के बाद अगर आपको कुल्ला करना ही है तो पीने के पानी की बोतल का इस्तेमाल करें. 

यह केवल शादी हॉल के लिए ही नहीं, बल्कि होटलों के लिए भी लागू होता है। वहाँ भी बहुत से लोगों को खाना खाने के बाद हाथ धोकर कुल्ला करने की आदत होती है। मांसाहारी भोजन करने वाले लोग मुंह की दुर्गंध से बचने के लिए अपने दांतों को अच्छी तरह से साफ करने के चक्कर में होटल में ही कुल्ला कर लेते हैं। लेकिन हमें क्या पता कि होटल के नल का पानी साफ है या नहीं। ऐसे में संक्रमण होने का खतरा बना रहता है।  

 

शादी हॉल, होटल में क्यों नहीं करना चाहिए कुल्ला?

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी ने शेयर किया मुख्यमंत्री आतिशी का कान भरने वाला वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'