Willi Ninja की कम उम्र में कैसे हुई थी मौत? जानें क्यों कहा जाता है Godfather of Voguing

Who is Willi Ninja: गूगल जिस शख्सियत विली निंजा का जश्न मना रहा है उन्हें दुनियाभर में डांस और कोरियोग्राफी की वजह से पहचाना जाता था। यहां जानें आखिर कौन थे विली निंजा?

गूगल डूडल (Google Doodle) के जरिए आज दुनियाभर में दिग्गज डांसर और कोरियोग्राफर विली निंजा (Willi Ninja) की विरासत का जश्न मनाया जा रहा है। विली निंजा को 'वोगिंग के गॉडफादर' (Godfather of Voguing) के नाम से जाना जाता है। गूगल ने एक डूडल वीडियो शेयर किया है। 47 सेकंड के इस डूडल में निंजा की कुछ यादों को लिया गया है। गूगल जिस शख्सियत का जश्न मना रहा है उन्हें दुनियाभर में डांस और कोरियोग्राफी की वजह से पहचाना जाता था। आज (9 जून) को गूगल डूडल प्रसिद्ध अमेरिकी डांसर विली निंजा का 62वां जन्मदिन मना रहा है। 'गॉडफादर ऑफ वोगिंग' ने 1980 और 90 के दशक में LGBTQ+ को पहचान दिलाने के लिए कई तरह की चीजें की थीं।

कौन हैं विली निंजा?

Latest Videos

1961 में जन्मे विली निंजा फ्लशिंग क्वीन में पले बढ़े थे। विली का असली नाम विलियम रोसको लीक था। डांस के प्रति उनके प्यार को देखते हुए उनकी मां ने काफी सपोर्ट किया। दरअसल डांस के लिए निंजा कभी महंगी क्लासेस नहीं ले पाए थे लेकिन डांस के लिए उनके प्यार ने उन्हें आइकॉनिक स्टार बना दिया। कम ही लोग जानते हैं कि विली निंजा का निधन महज 45 साल की उम्र में एड्स जैसी घातक बीमारी से हो गया था।

विली निंजा को विशेष रूप से LGBTQ+ ब्लैक और लातीनी के लिए आवाज उठाने के लिए याद किया जाता है। विली ने ऐसे समय में इन लोगों के लिए काम किया, जब इस तरह की विचारधारा को समाज में एक बड़ा अपराध माना जाता था।

विली निंजा ने की थी हाउस ऑफ निंजा की स्थापना

1982 में विली निंजा ने न्यूयॉर्क शहर में गोद लिए गए समलैंगिक और ट्रांसजेंडर बच्चों को अपनाया और हाउस ऑफ निंजा की स्थापना की। हाउस ऑफ निंजा के मेंबर आज भी एचआईवी/एड्स को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं। विली निंजा ने एक कोरियोग्राफर, मॉडलिंग कोच और संगीतकार के रूप खूब काम किया।

और पढ़ें-  Instagram से कैसे कमाएं पैसा? आप भी जानें सक्सेसफुल इंफ्लुएंसर बनने की Tips

Urvashi Rautela ने पहना 276 करोड़ का क्रोकोडाइल नेकलेस, घर पर मात्र 276 रुपए में बनाएं वैसा ही हार

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News