
सर्दियां आते ही सबसे बड़ी मुश्किल फैशन और गर्माहट का सही बैलेंस बनाना होती है। ठंडी हवाओं में अक्सर महिलाएं ट्रेंडी कपड़ों की जगह भारी स्वेटर या जैकेट पहन लेती हैं, जिससे स्टाइल कहीं खो जाता है। लेकिन अगर आप चाहें, तो सर्द मौसम में भी एलीगेंट और ट्रेंडी दिख सकती हैं बस वूलन स्ट्रेट कुर्ता सेट चुनें। ये कुर्ते न सिर्फ आपको कोजr और वॉर्म रखते हैं, बल्कि हर मौके पर रॉयल और रिफाइंड लुक देते हैं। यहां देखें ऐसे 5 शानदार डिजाइन, जो सर्दियों की अलमारी में जरूर शामिल होने चाहिए।
ग्रे कलर हर सर्दी का टाइमलेस ट्रेंड है। फुल स्लीव्स और राउंड नेक वाला स्ट्रेट कुर्ता सेट हल्की कश्मीरी वूल से बना हो तो ना केवल आपको गर्म रखेगा बल्कि मिनिमल लुक भी देगा। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी और ब्लॉक हील्स पेयर करें। ऑफिस से लेकर गेट-टुगेदर तक ये हर जगह परफेक्ट लगेगा।
और पढ़ें - सादा हैंडबैग यूं करें डेकोर, 50Rs में बनेगा एकदम डिजाइनर
मस्टर्ड येलो सर्दियों का सबसे वाइब्रेंट शेड माना जाता है। इसमें थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाला स्ट्रेट-कट कुर्ता बहुत ग्रेसफुल लगता है। इसके साथ मैचिंग वूलन दुपट्टा और टेपर पैंट्स जोड़ लें। यह लुक खासकर फैमिली फंक्शन या मेटिनी पार्टीज में आपको रॉयल टच देगा।
अगर आपको सिंपल पर स्टाइलिश लुक पसंद है तो स्ट्राइप पैटर्न वाले कुर्ते बेस्ट हैं। वूलन स्ट्राइप्स कुर्ता के साथ रेड या नेवी ब्लू कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा लें, ये कॉम्बिनेशन हर स्किन टोन पर खूबसूरत दिखेगा। इसमें आप लेदर जूती और सिल्वर इयररिंग्स ऐड करें, लुक और भी पॉलिश्ड लगेगा।
और पढ़ें - बस्ट साइज के लिए सही ब्लाउज नेकलाइन कैसे चुनें? 4 बॉडी टाइप के लिए गाइड
स्ट्रेट कुर्ते में थोड़ा फ्लो लाना चाहती हैं तो ए-लाइन स्टाइल ट्राई करें। सॉफ्ट वूलन फैब्रिक में लेस बॉर्डर वाला कुर्ता सेट आपकी फेमिनिन साइड को उभार देगा। यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो सिम्पल लेकिन एलिगेंट लुक पसंद करती हैं।
अगर आप किसी शादी या फेस्टिव गेट-टुगेदर में जा रही हैं तो डीप मरून वूलन कुर्ता विद हैंड वर्क सबसे सही रहेगा। इसके साथ गोल्डन पैंट्स और स्टोल मैच करें। सर्दी की शामों में ये गरमाहट के साथ रॉयल चार्म दोनों देगा। यह मॉडर्न और क्लासिक दोनों का कॉम्बो है।