ऑफिस में घुसते ही होने लगेंगे आपके चर्चे, शर्ट या टी-शर्ट संग पेयर करें Stylish Shorts

Women Stylish Shorts: ऑफिस में स्टाइलिश और प्रोफेशनल दिखना है? ट्राई करें वर्टिकल लाइन शॉर्ट्स और 2-प्लीटेड हाफ पैंट्स। जानिए ऑफिस वियर में शॉर्ट्स को कैसे करें स्टाइलिश तरीके से कैरी।

Shorts for office wear: ऑफिस में रोजाना बदल कर ड्रेस वियर करना हर किसी को पसंद आता है। अगर आप पुरानी ड्रेस को रिपीट करके थक चुकी हैं तो कुछ नया ट्राई करके देखें। इससे आपका लुक न सिर्फ परफेक्ट दिखेगा बल्कि हर कोई तारीफ करेगा। जानिए महिलाएं ऑफिस में किस तरह से स्टाइलिश शॉर्ट्स पहन सज सकती हैं। 

महिलाओं के लिए वर्टिकल लाइन शॉर्ट्स (Women's Vertical Line Shorts)

Latest Videos

अगर आप ऑफिस वियर के लिए कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो मलाइका अरोड़ा की तरह वर्टिकल लाइन वाली शॉर्ट्स ट्राई कर सकती हैं। उसके साथ में आप क्रॉप टॉप और मैचिंग का जैकेट वियर करें। ऑफिस में हर कोई आपकी तारीफों के पुल बांध देगा। शॉर्ट्स में आपको कई डिजाइन मिल जाएंगे जो की बेहद कंफर्टेबल होते हैं। आप ऑनलाइन इस तरह के शॉर्ट्स खरीद सकती हैं।

क्लासिक 2 प्लीट्स हाफ पैंट्स (Classic Two-Pleat Half Pants)

ऑफिस में फैशनेबल दिखना है तो टी-शर्ट या फिर वर्टिकल लाइन वाली शर्ट के साथ 2 प्लीटेड हाफ पेंट्स या शॉर्ट्स पहन सकती हैं। साथ में हल्की एसेसरीज भी आपके ओवरऑल लुक को स्टाइलिश बना देंगे। आपको हजार रुपए के अंदर आसानी से शॉर्ट्स ऑनलाइन मिल जाएंगे। आप शॉर्ट्स के मैच के हिसाब से हल्के या डार्क कलर की बेल्ट चुन सकती हैं। 

स्कर्ट लुक शॉर्ट्स से ऑफिस में मिलेगा कूल लुक (Skirt look shorts for office)

आप शॉर्ट्स चुन रही हैं तो स्कर्ट लुक चुन सकती हैं। लाइट कलर की शर्ट के साथ ब्लैक शॉर्ट्स पहनें। ये दिखने में मिनी स्कर्ट जैसे होते हैं लेकिन बीच से अटैच रहते हैं। आप गर्मियों में ऑफिस लुक को गॉर्जियस बनाना चाहते हैं तो ऐसी ड्रेस जरूर चुनें। साथ में ओवरसाइज शर्ट के साथ लुक को पूरा किया जा सकता है। अगर आप ओवरऑल ड्रेस ऑनलाइन खरीद रही हैं तो 2 हजार के अंदर काम बन जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Budget के दौरान रेखा गुप्ता की इस बात पर मुस्कुराने लगीं आतिशि, क्या है टैलेंट हंट स्कीम?
Delhi Budget: स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से लेकर...शिक्षा-रोजगार और ट्रेनिंग पर रेखा गुप्ता का बडा ऐलान
अभिनेता Sonu Sood की पत्नी Sonali Sood का भयंकर एक्सीडेंट, गायब हो गया कार का फ्रंट
Delhi: 'Gambling और Betting Apps पर तत्काल बैन करो', याचिकाकर्ता K A Paul ने SC में लगाई PIL
DC vs LSG Highlights : 10 सबसे खास मूवमेंट, जब खुद को रोक नहीं पाए फैंस