Banana and Egg Yolk Face Mask: केला गल जाने के बाद अक्सर हम फेंक देते हैं। लेकिन इस केले का जादू चेहरे पर नजर आता है जब इसमें अंडे की जर्दी मिलाकर फेसमास्क तैयार की जाती है। आइए बताते हैं कैसे बनाना जादुई फेसमास्क।
Banana and Egg Yolk Face Mask: स्किन को चमकाने के लिए, उम्र को छुपाने के लिए हम ना जानें कितने रुपए खर्च कर देते हैं। महंगे प्रोडक्ट खरीदते हैं। पार्लर में घंटों वर्क गुजराते हैं। लेकिन स्किन को सदा जवां रखने के लिए किचन में ही कुछ चीजें मौजूद होती है जिस पर हमारा ध्यान नहीं जाता है। आमतौर पर हर किसी के किचन में केला और अंडा मौजूद होता है। तो चलिए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे चेहरे को जवां रखने के लिए कर सकते हैं।
केला और अंडे की जर्दी दोनों ही त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। केले में मौजूद विटामिन ए, सी और पोटैशियम त्वचा को पोषण देते हैं, जबकि अंडे की जर्दी में मौजूद हेल्दी फैट्स और बायोटिन स्किन को हाइड्रेट (skin hydrate) कर ग्लोइंग बनाते हैं। इन दोनों को मिलाकर एक नेचुरल फेसमास्क (Natural Face Mask) तैयार किया जा सकता है।
सामग्री:
1 पका हुआ केला
1 अंडे की जर्दी
1 चम्मच शहद
बनाने की विधि:
एक कटोरी में केला अच्छी तरह मैश करें। इसमें अंडे की जर्दी और शहद डालें।सभी चीजों को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।
चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धोकर साफ करें।मास्क को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। पानी से धोकर मॉइस्चराइजर लगा लें।हफ्ते में 2-3 बार लगाने से बेहतरीन रिजल्ट मिल सकते हैं। अगर आप नेचुरल और ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो यह होममेड मास्क जरूर ट्राई करें!
सूखी और रूखी त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है। त्वचा को अंदर से पोषण देकर उसे प्राकृतिक चमक प्रदान करता है। झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है। त्वचा को टाइट और स्मूद बनाता है। इसे लगाने से स्किन पर उम्र का असर नजर नहीं आता है। 30 के बाद जरूर इस मास्क को लगाएं।