मटके का पानी रहेगा फ्रिज सा ठंडा-ठंडा कूल-कूल, पानी भरने से पहले अपनाएं ये ट्रिक
How to cool matka water naturally: गर्मी में मटके का पानी ठंडा नहीं हो रहा? बेकिंग सोडा और नमक से मटके को साफ़ करें, पोर्स खोलें और छायादार जगह पर रखें। पानी 4 गुना ज़्यादा ठंडा होगा!
Earthen pot water cooling tricks: गर्मी के मौसम में आज भी बहुत से लोग ठंडा पानी पीने के लिए मटका का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद मटके का पानी ठंडा नहीं होता है, जिसके चलते मटके के पानी को पीना लोग बंद कर देते हैं और फिर फ्रिज का पानी पीने लगते हैं। अगर आपके घर में भी ऐसे मटके रखे हैं जिसका पानी ठंडा नहीं होता है, तो आपके लिए खुशखबरी है। मटके का पानी ठंडा करने का ये ट्रिक आपके घर में रखी चीजों की मदद से मटके के पानी को ठंडा करेगी। चलिए जानते हैं मटके के पानी को ठंडा करने के टिप्स के बारे में