
Wooden Furniture safety tips: बारिश के मौसम में लकड़ी के फर्नीचर को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी होता है। वरना उसमें फंगस लग जाते हैं और वह खराब हो जाते हैं। अगर आपके घर में भी लकड़ी के फर्नीचर हैं तो उन्हें सुरक्षित रखने के लिए कुछ सिंपल टिप्स अपना सकते हैं। जानिए कौन-से सिंपल टिप्स वुडन फर्नीचर की लाइफ बढ़ाने में मदद करेंगे।
बारिश के समय दीवारों में नमी आ जाती है। अगर आप कोई भी फर्नीचर दीवार से सटा कर रखते हैं तो फर्नीचर में मॉइश्चर आने का खतरा बढ़ जाएगा इसलिए आपको दीवार और फर्नीचर के बीच गैप रखना चाहिए। ऐसा करने से नमी फर्नीचर में नहीं आएगी और बारिश में भी वुड फर्नीचर शानदार दिखेगा।
अगर आपने घर की बालकनी में या फिर खुले स्थान पर लकड़ी का फर्नीचर रखा है तो उसे हटाना ही बेहतर होगा। बारिश की बूंदे लकड़ी के फर्नीचर को खराब कर देंगी। ऐसे में आपको फर्नीचर को सूती चादर या फिर कवर से पैक कर देना चाहिए ताकि उसमें बारिश की नमी न लगे।
लकड़ी के फर्नीचर को सुरक्षित रखने के लिए घर के अंदर ताजी हवा का आना बेहद जरूरी है। अगर घर के अंदर सीलन बढ़ जाती है तो ऐसे में लकड़ी के फर्नीचर भी खराब हो जाते हैं। आप कमरे के चारों और सेंधा नमक के छोटे कटोरे भी रख सकती हैं जिससे हवा से नमी को कम किया जा सके।
अगर लकड़ी के फर्नीचर पुराने हो गए हैं तो बारिश के पहले उन्हें पॉलिश कराना भी एक अच्छा उपाय हो सकता है। पॉलिश किए लकड़ी के फर्नीचर को एक सेफ कवरिंग मिलती है और उनकी चमक भी बढ़ जाती है।
लकड़ी के फर्नीचर को कभी भी गीले कपड़े से साफ करने की भूल न करें। अगर लकड़ी का फर्नीचर खराब दिख रहा है तो आप उसे सूखे कपड़े से पोछ सकते हैं। लकड़ी के फर्नीचर को इधर से उधर खिसकाने के दौरान तेजी से घसीटे नहीं वरना जमीन खराब हो सकती है अगर लकड़ी के फर्नीचर में थोड़ी नमी लग गई है या रंग फीका पड़ गया है तो उसे धूप में सूखने की बजाय ऐसी जगह पर रखें जहां पर हवा आती हो।