World against child labour day 2023: इन प्रेरणादायक कोट्स से बच्चों का कल संवारने के लिए लोगों को करें जागरूक

लाइफस्टाइल डेस्क: बाल श्रम जैसे अभिशाप को खत्म करने के लिए हर साल 12 जून को वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर मनाया जाता है। ऐसे में इन मोटिवेशनल कोट्स से आप लोगों को जागरूक करके बाल श्रम को रोकने के लिए उन्हें प्रेरित कर सकते हैं…

Deepali Virk | Published : Jun 12, 2023 4:30 AM IST / Updated: Jun 12 2023, 01:55 PM IST
110

बाल श्रम के खिलाफ इस दिन पर, आइए हम इस अन्याय को खत्म करने के लिए एक साथ आएं और हर बच्चे के शिक्षा और सुरक्षित बचपन के अधिकार को सुनिश्चित करें।

210

हर रोज ये बच्चे जहां से जवाब मांगते हैं, मन ही मन ये बच्चे अपने लिए खिलौने और किताबें मांगते हैं।

310

बच्चों को बचपन की उड़ान दे दो, मजदूरी रोको उनके चेहरे पर मुस्कान दे दो।

410

देश के ऊपर के कलंक को मिटाएं, चलो मिलकर सब एक अच्छा काम करें, सब मिल कर एक बच्चे को बाल मजदूरी से बचाएं।

510

अभी तो हमको करना है पढ़ाई, अभी मत कराओ मजदूरी और कमाई। बाल श्रम को रोको, दुनिया को और सुंदर बनाओ।

610

मजबूरी चाहे कितनी भी हो, बच्चों से मजदूरी न कराएं। बाल श्रम के खिलाफ आवाज उठाएं।

710

इस विश्व बाल श्रम पर आइए एक ऐसी दुनिया बनाने के लिए फिर से प्रतिबद्ध हों जहां हर बच्चा अपनी क्षमता को पूरा कर सके।

810

आज, हम दुनिया भर के उन बच्चों के साथ एकजुटता से खड़े हैं जिन्हें खेलने के बजाय काम करने के लिए मजबूर किया जाता है। आइए बाल श्रम को खत्म करने के लिए मिलकर काम करें।

910

बाल मजदूरी को जड़ से मिटाना है और अपने और अपने देश के माथे से कलंक हटाना है।

1010

कॉपी , किताबें , खिलौने उनके हांथों में देना और थोड़े सपने देकर उनका बचपन उन्हें वापस देना है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos