Birsa Munda punyatithi 2023: आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उनके इन महान विचारों को करें शेयर

लाइफस्टाइल डेस्क: 9 जून को आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा का शहादत दिवस मनाया जा रहा है। 25 साल की उम्र में ही उन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ आंदोलन कर दिया था। ऐसे में उनकी पुण्यतिथि के मौके पर उनके प्रेरक वचनों को शेयर करें

Deepali Virk | Published : Jun 9, 2023 4:57 AM IST
110

उठो प्रकृति ने तुम्हें जीने के लिए सभी हथियार दिए हैं - बिरसा मुंडा

210

जल, जंगल और जमीन का नारा दिया, अंग्रेजी लगान के विरुद्ध आंदोलन किया, मुंडाओं को संगठित कर उनकी चेतना जगाई, अंग्रेजों को हराकर अपनी ताकत दिखाई।

310

आदिवासी समाज के जननायक, पीड़ित एवं शोषित के सहायक, आपको शत-शत नमन है हमारा दशों दिशाओं में गूंजे आपका जयकारा।

410

इतनी कम उम्र में क्रांति की ऐसी अलख जगा गए, सोये हुए आदिवासी समाज को अत्याचार के खिलाफ लड़ना सिखा गए।

510

अप्राकृतिक ताकतों के खिलाफ एकजुट हो जाओ - बिरसा मुंडा

610

हर अन्याय के खिलाफ उलगुलान, यही पुरखों का रास्ता है- बिरसा मुंडा

710

यदि हमें देश का वास्तविक विकास करना है तो, हमें सभी धर्म व जाति के लोगों को साथ लेकर चलना होगा- बिरसा मुंडा

810

हमें अपनी मूल आदिवासी संस्कृति कभी नहीं भूलनी चाहिए- बिरसा मुंडा

910

एक सैनिक का नैतिक धर्म यही होता है, देश के लिए कुर्बान हो जाना-बिरसा मुंडा

1010

जितना मैं आदिवासी समाज के उत्थान के लिए चिंतित हूं, उससे दुगना समाज मेरे लिए चिंतित है- बिरसा मुंडा

और पढे़ं- बिरसा मुंडा पुण्यतिथि 2023: अंग्रेज जीते नहीं, तो धीमा जहर देकर मारा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos