8 PHOTOS: प्लस साइज वाली लड़कियां मानवी गगरू से लें स्टाइलिश लगने का इंस्पिरेशन

लाइफस्टाइल डेस्क.मानवी गागरू (maanvi gagroo) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कई सीरीज में नजर आ चुकी अदाकारा अपने कॉमेडी अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो अपने बॉडी को लेकर काफी पॉजिटिव एटीट्यूड रहती हैं। आइए देखते हैं उनकी कुछ स्टाइलिश तस्वीरें।

Nitu Kumari | Published : Jun 5, 2023 11:47 AM IST / Updated: Jun 05 2023, 05:18 PM IST
18

'फोर मोर शॉट्स प्लीज' 'टीवीएफ ट्रिपलिंग' और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में दिखाई दे चुकीं एक्ट्रेस मानवी गागरू उन अदाकाराओं में से एक नहीं है जो जीरो फिगर रखती हैं। बावजूद वो अपने फिगर को लेकर काफी पॉजिटिव रहती हैं और एक से बढ़कर एक आउटफिट बिना किसी झिझक के पहनती हैं। प्लस साइज वाली लड़कियां मानवी से कुछ इंस्पिरेशन लेकर खुद को सजा संवार सकती हैं।

28

ऑफ शोल्डर पिंक ड्रेस में मानवी

मानवी गागरू पिंक ऑफ शोल्डर ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं। बालों में लट निकालकर ईयरिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। वो हंसती हुई तो कभी पोज देती हुईं तस्वीरों में नजर आ रही हैं।

38

काफ्तान ड्रेस में मानवी

मोटे लोगों के लिए काफ्तान ड्रेस परफेक्ट होता है। इससे उनकी बाजू का मोटापा तो छुप ही जाता है। साथ ही टमी भी बाहर नहीं दिखाई देती है। मानवी काफ्तान ड्रेस में काफी हॉट लग रही हैं। रेड लिपस्टिक ने उनके लुक में चार-चांद लगाने का काम किया है।

48

ब्लैक लॉन्ग जैकेट विद पैंट

मानवी गागरू ब्लैक जैकेट के साथ मैचिंक पैंट कैरी किया है। बालों को उन्होंने चोटी कर रखा है। इसमें उनका मोटापा कहीं से भी नहीं दिख रहा हैं। शॉपिंग जाने के लिए या फिर दोस्त के घर जाने के लिए अदाकारा का यह लुक परफेक्ट है।

58

नी-लेंथ ड्रेस में मानवी

प्रिटेंड नी-लेंथ ड्रेस में मानवी काफी बोल्ड लुक दे रही हैं। कर्ल हेयर के और हाई हिल्स के साथ उन्होंने लुक को पूरा किया है। मानवी एक इंटरव्यू में बताती हैं कि क्या हुआ कि मेरे पैर दूसरी अदाकाराओं से मोटे हैं। मैं इसके साथ कंफर्टेबल हूं और किसी भी तरह के ड्रेस को कैरी करने में मैं हिचकिचाती नहीं हूं।

68

डेनिम जैकेट विद ब्लैक पैंट

मानवी का यह लुक भी काफी परफेक्ट लुक है ऑफिस गोइंग लड़कियों के लिए। ब्लैक कलर के डेनिम जैकेट के साथ मानवी ने रेड क्रॉप टॉप और ब्लैक पैंट को कैरी किया है।गोल्डन कलर की इयरिंग्स इसके साथ पेयर की हैं।

78

मल्टी कलर प्रिटेंड साड़ी में मानवी

मानवी गागरू ने मल्टीकलर की साड़ी से खुद को स्टाइल किया है। उन्होंने सीधा पल्लू लेकर एक अलग लुक अपनाया है।

88

शिमरी साड़ी में मानवी

मानवी लाइट पिंक कलर की शिमरी साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं। उन्होंने रफल ब्लाउज के साथ साड़ी को पेयर किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos