Hindi

बिरसा मुंडा पुण्यतिथि 2023:अंग्रेज जीते नहीं, तो धीमा जहर देकर मारा

अंग्रेजों ने बिरसा मुंडा को रांची की जेल में धीमा जहर देकर मार डाला था। उनकी मौत 9 जून, 1900 में हुई थी

Hindi

20 साल की उम्र में अंग्रेजों के उड़ा दिए थे होश

बिरसा मुंडा ने 20 साल की उम्र में अंग्रेजों की जमींदारी और राजस्व व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई छेड़ी थी, इसे उलगुलान आंदोलन कहते हैं

Image credits: @ocial media
Hindi

तीर-कमान से किया था बंदूकों का मुकाबला

बिरसा मुंडा ने आदिवासियों को एकजुट करके तीर कमानों से अंग्रेजों की तोप-बंदूकों का मुकाबल किया था

Image credits: @ocial media
Hindi

500 रुपए के लालच में मिला दगा

किसी परिचित ने 500 रुपए के लालच में बिरसा मुंडा को अंग्रेजों से पकड़वा दिया था

Image credits: @ocial media
Hindi

भगवान के रूप में पूजे जाते हैं बिरसा मुंडा

15 नवंबर, 1875 को जन्मे बिरसा मुंडा आदिवासी समुदाय में भगवान की तरह पूजे जाते हैं

Image credits: @ocial media
Hindi

आदिवासियों के बीच नायक कहलाते थे

1895 तक बिरसा मुंडा आदिवासियों में एक नायक के तौर पर उभर चुके थे

Image credits: @ocial media
Hindi

बिरसा मुंडा को धरती बाबा क्यों कहते थे

बिरसा मुंडा ने आदिवासियों को अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जागृत किया था, इसलिए लोग उन्हें धरती बाबा भी कहते थे

Image credits: @ocial media
Hindi

15 नवंबर भी क्यों खास है?

मध्य प्रदेश सरकार ने 2 साल पहले बिरसा मुंडा की जयंती यानी 15 नवंबर पर सावर्जनिक छुट्टी का ऐलान किया था

Image credits: @ocial media

कौन है LOVE JIHAD का शिकार बनी ये मॉडल

बागेश्वर धाम को देखने पागल हुआ बिहार

झारखंड में यहां हर लड़की बहन है

चड़क पूजा पर जिंदगी दांव पर लगा देते हैं शिवभक्त, ये है कहानी